संकुल प्रभारियों के चयन की रफ्तार सुस्त
सीतापुर : ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर तैनात संकुल प्रभारियों के चयन अफसरों की सुस्ती से लटकी हुई है। हालात यह है कि विभाग द्वारा चयन की प्रस्तावित दो तारीखें गुजर चुकी हैं। पुराने संकुल प्रभारियों का कार्यकाल समाप्त होने से उन्हें हटाया जा चुका है लेकिन नए चयन न होने से विभागीय कार्य फंसे हुए हैं। चयन प्रक्रिया की फाइल अफसरों की टेबिल पर स्वीकृति के लिए घूम रही है। विभाग की मानें तो जुलाई माह आते-आते चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी।
बीआरसी पर तैनात संकुल प्रभारी विभागीय कार्यों में अहम कड़ी साबित हो रहे हैं। एक बीआरसी पर ¨हदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय के संकुल प्रभारी रखे जाते हैं। जिले में 19 बीआरसी व एक यूआरसी है। शिक्षण सत्र समाप्त होने के साथ ही संकुल प्रभारियों को उनके मूल विद्यालयों में भेज दिया गया था। नए संकुल प्रभारियों के चयन के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य की अध्यक्षता में समिति गठित हो चुकी है। विभाग ने चयन प्रक्रिया की फाइल तैयार करके डायट प्राचार्य को भेजी थी। लेट लतीफी ऐसी कि समिति द्वारा विज्ञप्ति के लिए जारी दो तारीखें गुजर चुकी हैं। नए प्रस्ताव पर डीएम ने सीडीओ के जरिये फाइल भेजने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में विभाग अब सीडीओ को फाइल देगा। जिसके बाद डीएम की स्वीकृति की मुहर लगने के बाद परीक्षा व साक्षात्कार की तिथियों की घोषणा कर चयन कराया जाएगा। एक जुलाई से स्कूल खुल रहे हैं तब तक संकुल प्रभारियों का चयन न होने से शिक्षकों को प्रशिक्षण भी नहीं दिया जा सकेगा। संकुल प्रभारी न होने से बच्चों के ऑन लाइन डाटा फी¨डग समेत विभागीय सूचनाएं तैयार कराने में अफसरों के पसीने छूट रहे हैं।
वर्जन
एबीआरसी चयन प्रक्रिया की फाइल अनुमोदन के लिए अफसरों के पास भेजी गई है। स्वीकृति मिलते ही चयन समिति के अध्यक्ष की देखरेख में संकुल प्रभारियों की परीक्षा व साक्षात्कार कराकर चयन कराया जाएगा।
- पन्ना राम, बीएसए