समन्वयक पद की परीक्षा में कापी बदलने पर हंगामा
जागरण संवाददाता, बरेली :
जिला व ब्लॉक समन्वयक बनवाने को कर्मचारी ने अपनी पत्नी, भाई, साला व एक अन्य को परीक्षा में बैठा दिया। इस दौरान कॉपी बदलते वक्त इसका खुलासा हुआ और परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया। परीक्षा निरस्त करने की मांग की गई। बीएसए ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
गुरुवार को जीआइसी में सुबह 10 से 11 बजे तक बेसिक शिक्षा विभाग के जिला व ब्लॉक समन्वयक पद को कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा हो रही थी। आरोप है कि फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के सह समन्वयक संजीव गंगवार के परिवार के कई सदस्य परीक्षा में शामिल हुए। संजीव की पत्नी संगीता रोल नंबर 166 व भाई नेत्रपाल रोल नंबर 169 के साथ कक्ष संख्या 38 में परीक्षा दे रहे थे। इसके अलावा साला व अन्य करीबी भी इसी कक्ष में थे। कक्ष में ड्यूटी न होने के बावजूद संजीव वहां आकर उन्हें नकल करा रहा था। परीक्षा समाप्ति से 15 मिनट पहले उसने भाई नेत्रपाल की कॉपी ही बदल दी। यह देख अन्य परीक्षार्थी भड़क गए। उन्होंने परीक्षा का बहिष्कार कर हंगामा शुरू कर दिया। विभाग पर आरोप भी लगाए। इस दौरान परीक्षा निरस्त कराकर दोबारा कराए जाने की मांग करने लगे। सूचना पर पुलिस व बीएसए मौके पर पहुंच गई।
मौके पर जांच के बजाय टरकाया
आरोप है कि पूरे प्रकरण के दौरान बीएसए वहीं मौजूद रहीं। उन्होंने कापियों की जांच के बजाय परीक्षार्थियों को हड़काने की कोशिश की। इससे गुस्सा और बढ़ गया। सभी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने अभ्यर्थियों को लिखित शिकायत देने के लिए राजी किया और हंगामा शांत कराया। अभ्यर्थियों का शिकायती पत्र लेकर बीएसए निकल गई।
----
डीसी के 4 व बीसी के 3 पदों पर सफल होने पर मिलती नियुक्ति
जिला समन्वयक के चार व ब्लॉक समन्वयक के तीन पदों पर बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती होनी है। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग की जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा इन पदों को एक घंटे की कंप्यूटर ज्ञान की लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर भरा जाना है। 80 अंक की लिखित परीक्षा व 20 अंक साक्षात्कार के है। करीब 262 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
वर्जन ::::
परीक्षा के दौरान हंगामे की शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। यदि अभ्यर्थियों के आरोप सही मिले तो परीक्षा दोबारा कराई जाएगी।
--- चंदना राम इकबाल यादव, बीएसए