निजी विद्यालयों के वाहनों का ब्यौरा एकत्र करेगा बेसिक शिक्षा विभाग
महराजगंज: जिले का बेसिक शिक्षा विभाग निजी विद्यालयों में चलने वाले वाहनों का ब्यौरा एकत्र करेगा। ब्यौरा एकत्र करने की जिम्मेदारी संबंधित ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी की होगी। ब्यौरा एकत्र करने के दौरान वाहन के फिटनेस से लेकर वाहन चालकों के ड्राइ¨वग लाइसेंस तक पर नजर रखी जाएगी।विभिन्न जिलों में हुई स्कूली वाहनों के दुर्घटना के बाद शासन की सख्ती को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में संचालित लगभग 700 प्राथमिक व जूनियर स्तर के निजी विद्यालयों में चलने वाले वाहनों का ब्यौरा एकत्र किए जाने की व्यवस्था बनाई है। व्यवस्था के क्रम में विभिन्न ब्लाकों में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी अपने सहयोगियों के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के निजी विद्यालयों में चलने वाले वाहनों का पूरा ब्यौरा रखेंगे। ब्यौरा एकत्र करने के दौरान वाहन के पंजीकरण, बीमा, फिटनेस, छात्र संख्या, वाहन चालक का नाम, उसका मोबाइल नंबर, प्रधानाचार्य का नाम तथा उनके भी मोबाइल नंबर को भी दर्ज किया जाएगा। वाहनों का ब्यौरा एकत्र करने के पीछे मंशा है कि कबाड़ वाहन से बच्चों को न पहुंचाया जाए। कबाड़ वाहन कभी भी दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है। ब्यौरा एकत्र होने के उपरांत जहां कबाड़ वाहन चलन से बाहर होंगे वहीं दुर्घटना की संभावना भी कम होगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि निजी विद्यालयों के वाहनों का ब्यौरा एकत्र किया जाना है। स्कूल बंद होने के कारण अब तक काम शुरू नहीं हो पाया था, जुलाई माह से ब्यौरा को एकत्र कराए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।