इलाहाबाद : UP Board Result : इस बार पिछड़ गया एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम देने में पिछड़ गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के अलावा बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आन्ध्र प्रदेश समेत अधिकतर राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है।
यहां तक कि यूपी से ही अलग हुए उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित हो चुका है। वहीं यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा में सम्मिलित परीक्षा में सम्मिलित 54.66 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार 21 अप्रैल को परीक्षा समाप्त होने के डेढ़ महीने बाद भी खत्म नहीं हो सका है। इन परीक्षार्थियों की प्रतीक्षा नौ जून को दोपहर 12.30 बजे खत्म होगी। इस बार विधानसभा चुनाव के कारण परीक्षाएं तकरीबन एक महीने देर से शुरू हुई।
इसके कारण कॉपियां जांचने का काम देर से पूरा हो सका। कुछ कमी कॉपियों को मूल्यांकन केंद्र तक पहुंचाने में भी रह गई। जिसके कारण 11 मई की बजाय मूल्यांकन 20 मई के बाद तक हुआ।