इलाहाबाद : मा0 शिक्षा परिषद की वेबसाइट से मिलेगी परीक्षा केंद्रों की जानकारी, विशेष मोबाइल एपके माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी सूचनाएं
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा केंद्रों की वास्तविक स्थिति अब इंटरनेट पर उपलब्ध होगी। विशेष मोबाइल एप के माध्यम से स्कूलों की स्थिति देशांतर और अक्षांश सहित यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर मिल जाएगी। परीक्षा केंद्र निर्धारित करने से पहले विभाग के अधिकारियों को इस कालेज की स्थिति एवं संसाधन का ज्ञान हो जाएगा। विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को एंड्राइड फोन में विशेष एप डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है।
अब प्रदेश में स्थापित किसी भी विद्यालय की वास्तविक स्थिति परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्या के एंड्रायड फोन के माध्यम से कालेज की स्थिति का सही आंकलन किया जा सकेगा। परीक्षा केंद्र निर्धारण से पूर्व उस विद्यालय की बाउंड्रीवाल, कुर्सी, पंखा सहित विभिन्न संसाधन की जानकारी उपलब्ध होगी। विद्यालयों के पास इस विशेष एप को संचालित करने के लिए यूजर आइडी और पासवर्ड उपलब्ध होगा। परिषद ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारित स्थिति यहां तक कि विद्यालयों के मध्य संपर्क केंद्रों की दूरी अक्षांस और देशांतर के साथ उपलब्ध रहेगी। राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डीके सिंह का कहना है कि परीक्षा केंद्र निर्धारण के पहले विद्यालयों को अपनी स्थिति वेबसाइट
पर अपलोड करने का आदेश जारी किया जा चुका है। यूपी बोर्ड से जुड़े विद्यालयों की जानकारी अब परिषद की वेबसाइट पर केंद्रों की अक्षांश एवं देशांतर की स्थिति उपलब्ध होगी। इसके माध्यम से विद्यालयों की वास्तविक स्थिति एंव संसाधनों की जानकारी मिल सकेगी। इस ऐप पर विद्यालयों के संसाधनों जैसे शिक्षण कक्षों की संख्या, फर्नीचर की संख्या, विद्यालय के बाउंड्री वाल से लेकर पूरे इमारत कर खाका अपलोड करना होगा। परीक्षा केंद्र के निर्धारित करने से पूर्व इन संसाधनों को भी आधार बनाया जाएगा।
🌕 विशेष मोबाइल एपके माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी सूचनाएं,
🔴 केंद्र निर्धारण से पहले विद्यालयों के संसाधन जानने में सहायता