घटिया ड्रेस वितरण पर नपेंगे अ़फसर
ललितपुर ब्यूरो : सदर विधायक रामरतन कुशवाहा की अध्यक्षता में शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय सतौरा में ड्रेस एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त ड्रेस वितरण मुख्यमंत्री की मंशा है ओर इसे हर हाल में पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकगण शासन की मंशा के अनुरूप ड्रेस का वितरण करायें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। घटिया ड्रेस वितरण पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही भी होगी। उन्होंने बच्चों को किताबों का भी वितरण किया।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय में बच्चों को स्कूल खुलने के दो माह बीत जाने के बाद भी ड्रेस नसीब नहीं होती थी, लेकिन योगी सरकार ने स्कूल खुलने के पहले ही दिन बच्चों को न सिर्फ ड्रेस वितरित करवा दी बल्कि उन्हे नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण भी करा दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को आदेशित किया है कि स्कूलों में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तायुक्त ड्रेस का वितरण कराया जाये। इस बारे में जिलाधिकारी से भी चर्चा हुई है और उन्हें शासन की मंशानुरूप ड्रेस वितरण कराने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने भी आश्वस्त किया है कि ड्रेस वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। विधायक ने कहा कि जिस प्रकार सतौरा के विद्यालय में बच्चों को ड्रेस सिलवाकर वितरित कराई गई है तो इसी प्रकार अन्य विद्यालयों में भी बच्चों को गुणवत्तायुक्त ड्रेस वितरित कराई जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा कि शासन की मंशानुरूप ड्रेस का वितरण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि ड्रेस वितरण में पारदर्शिता बरतने और गुणवत्तायुक्त परखने के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये है। किसी भी दशा में ड्रेस की गुणवत्ता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि बच्चों को सिलवा कर ही ड्रेस का वितरण कराया जाये। यदि कहीं से भी घटिया ड्रेस वितरण की सूचना मिलती है और उसकी पुष्टि होती है तो संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें ताकि उनका भविष्य सुनहरा हो सके। इसके पूर्व बच्चों ने साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसे अतिथियों ने खूब सराहा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।