12 सौ गैर मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों पर लटकेंगे ताले
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : जिले के 12 सौ गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर जल्द ही ताले लटक जाएंगे। यह विद्यालय कक्षा एक से आठ तक के हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार कर ली है। कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा जा चुका है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कमर कस ली है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा का कहना है कि जनपद के ऐसे विद्यालयों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी जो बिना मान्यता के चल रहे हैं। इस क्रम में फूलपुर, होलागढ़ और शंकरगढ़ के 135 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने की नोटिस जारी कर दी गई है। इसमें फूलपुर के 73, शंकरगढ़ के 34 और होलागढ़ में 28 स्कूल शामिल हैं।
-----
फूलपुर का आंकड़ा अधिक
फूलपुर, इलाहाबाद : फूलपुर में गैर मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सूची तैयार की गई है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने जिलाधिकारी के आदेश पर फूलपुर ब्लाक के विभिन्न स्थानों पर संचालित विद्यालयों की सूची जांच के बाद तैयार की है। अवैध रूप से संचालित प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूलों को बन्द कराने के लिए उपजिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। प्रथम जांच में ब्लाक के अभी 73 विद्यालय गैर मान्यता प्राप्त मिले है। लेकिन जांच अभी जारी है।
-------------
शंकरगढ़ में 34 अमान्य
शंकरगढ़, इलाहाबाद : विकास खण्ड शंकरगढ़ में 34 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय चिह्नित हुए हैं। बारा के उपजिलाधिकारी को ऐसे स्कूलों की सूची दे दी गई है। इनको बंद किए जाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
-----------
होलागढ़ में 38 को नोटिस
होलागढ़ : होलागढ़ में 28 ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार हुई है। इन्हें शनिवार को नोटिस जारी की गई है। इन सभी को तीन दिन के भीतर बंद करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर इन सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।