इलाहाबाद : प्रदेश भर के राजकीय माध्यमिक कालेजों में शिक्षकों का समायोजन करने में नायाब प्रयोग हुए, एक कमरे में पढ़ेंगे 120 छात्र-छात्रएं
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर के राजकीय माध्यमिक कालेजों में शिक्षकों का समायोजन करने में नायाब प्रयोग हुए हैं। छात्र संख्या के आधार पर कालेजों के लिए पद तय हुए हैं। इसमें इंटर स्तर की कक्षा में दूसरा शिक्षक तभी अनुमन्य होगा, जब एक सेक्शन में छात्र संख्या 121 होगी। यानी 120 छात्र-छात्रओं को एक ही शिक्षक पढ़ाएगा, जबकि सूबे के शायद ही किसी कालेज में ऐसा कक्ष बना हो, जहां इतने छात्र-छात्रएं एक साथ बैठ सकते हों। 1राजकीय बालक-बालिका हाईस्कूल व इंटर कालेजों में इन दिनों शिक्षकों का समायोजन हो रहा है। इसका उद्देश्य उन कालेजों में भेजना है, जहां शिक्षकों की कमी है। यह कमी अधिक शिक्षक वाले कालेजों से पूरी करनी है। एक तरफ प्राथमिक विद्यालयों में 30 छात्र-छात्रओं पर एक शिक्षक तैनात किया जा रहा है, वहीं माध्यमिक के इंटर स्तर की कक्षा में 80 छात्रों पर एक शिक्षक की तैनाती हो रही है और दूसरा शिक्षक तब मिलेगा, जब छात्र संख्या 121 हो जाए। इसी तरह से हाईस्कूल स्तर पर 65 पर एक व 98 छात्र-छात्रओं पर दूसरा शिक्षक मिलेगा। कक्षा छह से आठ तक में एक शिक्षक 60 छात्र-छात्रओं पर होगा। माध्यमिक कालेजों में विषय के अनुरूप शिक्षकों की अब तक तैनाती होती रही है, लेकिन अब इसका आधार छात्र संख्या हो गया है। इसमें भी मनमाने तरीके से नियुक्तियां करने के निर्देश हैं। मौजूदा सत्र से राजकीय बालकों के कालेज में बालिकाओं को भी प्रवेश मिलना है। ऐसे ही दोनों एक साथ इतनी संख्या में कैसे बैठ सकेंगे।राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर के राजकीय माध्यमिक कालेजों में शिक्षकों का समायोजन करने में नायाब प्रयोग हुए हैं। छात्र संख्या के आधार पर कालेजों के लिए पद तय हुए हैं। इसमें इंटर स्तर की कक्षा में दूसरा शिक्षक तभी अनुमन्य होगा, जब एक सेक्शन में छात्र संख्या 121 होगी। यानी 120 छात्र-छात्रओं को एक ही शिक्षक पढ़ाएगा, जबकि सूबे के शायद ही किसी कालेज में ऐसा कक्ष बना हो, जहां इतने छात्र-छात्रएं एक साथ बैठ सकते हों। 1राजकीय बालक-बालिका हाईस्कूल व इंटर कालेजों में इन दिनों शिक्षकों का समायोजन हो रहा है। इसका उद्देश्य उन कालेजों में भेजना है, जहां शिक्षकों की कमी है। यह कमी अधिक शिक्षक वाले कालेजों से पूरी करनी है। एक तरफ प्राथमिक विद्यालयों में 30 छात्र-छात्रओं पर एक शिक्षक तैनात किया जा रहा है, वहीं माध्यमिक के इंटर स्तर की कक्षा में 80 छात्रों पर एक शिक्षक की तैनाती हो रही है और दूसरा शिक्षक तब मिलेगा, जब छात्र संख्या 121 हो जाए। इसी तरह से हाईस्कूल स्तर पर 65 पर एक व 98 छात्र-छात्रओं पर दूसरा शिक्षक मिलेगा। कक्षा छह से आठ तक में एक शिक्षक 60 छात्र-छात्रओं पर होगा। माध्यमिक कालेजों में विषय के अनुरूप शिक्षकों की अब तक तैनाती होती रही है, लेकिन अब इसका आधार छात्र संख्या हो गया है। इसमें भी मनमाने तरीके से नियुक्तियां करने के निर्देश हैं। मौजूदा सत्र से राजकीय बालकों के कालेज में बालिकाओं को भी प्रवेश मिलना है। ऐसे ही दोनों एक साथ इतनी संख्या में कैसे बैठ सकेंगे।