फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में 13 एबीआरसी के दावेदार होंगे परीक्षा से बाहर
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में सह ब्लाक समन्वयकों (एबीआरसी) के चयन की को नवागंतुक बीएसए ने गतिमान कर दी है। चयन के लिए 20 जुलाई को प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा कहां पर होगी इसके लिए विभाग अभी चिंतन और मंथन कर रहा है। जिसकी तिथियां बाद में की जाएंगी। बताते चलें कि जिले में 70 एबीआरसी के पद हैं, जिसमें 48 पद मई माह से रिक्त हो गए हैं। इन 48 पदों के लिए 168 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन किए हैं। आवेदनों की पड़ताल में पाया गया है कि 13 आवेदनकर्ताओं ने तमाम प्रमाण पत्र तो लगाए हैं लेकिन बीटीसी प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र ही नहीं लगाया है। ऐसे में इन शिक्षक-शिक्षिकाओं के आवेदन निरस्त भी हो सकते हैं हलांकि इनको पूर्व में प्रमाण पत्र लगाने की नोटिस दी जा चुकी है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि एबीआरसी की परीक्षा के प्रश्नपत्र डायट प्राचार्य द्वारा तैयार किए गए हैं। परीक्षा 20 जुलाई को होगी, स्थान बाद में घोषित किया जाएगा।