इलाहाबाद : 15 दिन में ही इंटरमीडिएट का भी पूरा होगा इम्तिहान, शासन के निर्देश पर पाठ्यक्रम समिति प्रश्नपत्र के एकीकरण में जुटीं
इंटर की परीक्षा भी अब हाईस्कूल की तरह 15 दिन में ही पूरी होगी। बोर्ड प्रशासन को इंटर की 25 दिन चलने वाली मैराथन परीक्षा तैयारी से जल्द मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही उत्तरपुस्तिकाएं, प्रश्नपत्र भी कम छपवाने होंगे और उसके मूल्यांकन व परीक्षा परिणाम तैयार में अधिक समय नहीं जाएगा। इंटर के हर विषय के दो प्रश्नपत्रों को एक करने की प्रक्रिया सोमवार से में शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इसी माह यह पूरी हो जाएगी। शासन की मुहर लगने के बाद 2018 से उसे लागू किया जाएगा। 1माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी में अगले सत्र से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम में बदलाव प्रस्तावित है। प्रदेश सरकार इस बदलाव के पहले परीक्षार्थियों को सीबीएसई के पैटर्न पर आगे बढ़ाना चाहती है, ताकि परीक्षा देने में उन्हें कोई दिक्कत न हो। ज्ञात हो कि सीबीएसई में एनसीईआरटी यानी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद का पाठ्यक्रम लागू है और वहां हाईस्कूल व इंटर में हर विषय के एक-एक प्रश्नपत्र की परीक्षा होती है। हाईस्कूल में हर विषय में एक प्रश्नपत्र का इम्तिहान हो रहा है, लेकिन इंटर में दो-दो प्रश्नपत्र होते हैं। इसे घटाकर एक-एक प्रश्नपत्र किये जाने की तैयारी है। बोर्ड ने भी कक्षा 11 व 12 का पाठ्यक्रम जल्द ही अलग-अलग किया है। शासन का निर्देश है कि भले ही नया पाठ्यक्रम अगले सत्र से लागू हो, लेकिन मौजूदा पाठ्यक्रम के अनुसार इंटर में परीक्षा एक-एक प्रश्नपत्र से ली जाये। इसी को ध्यान में रखकर पाठ्यक्रम समिति के 33 विषय विशेषज्ञों की बैठक बुलाई गई है।1बोर्ड मुख्यालय पर सोमवार से शुरू हुई बैठक में कंप्यूटर व मानव विज्ञान के साथ चर्चा शुरू हुई है, इसमें एक सूत्रीय कार्य प्रश्नपत्र का एकीकरण ही है। यह बैठकें 14 जुलाई तक नियमित होंगी। उसके बाद पाठ्यचर्या समिति की बैठक एक प्रश्नपत्र पर मुहर लगाएगी, उसके तुरंत बाद इस बदलाव को बैठक में पारित करके शासन को भेजेगा और शासन की मुहर लगने के बाद 2018 की बोर्ड परीक्षा में वह लागू हो जाएगा। इस कदम से बोर्ड को समय के साथ ही परीक्षा परिणाम तैयार करने में सहूलियत रहेगी और उत्तरपुस्तिकाओं, प्रश्नपत्र आदि में स्टेशनरी की भी बचत होगी।’>>कक्षा 11 व 12 का पाठ्यक्रम अलग होने के बाद अब इंटर में एक ही पेपर 1’>>शासन के निर्देश पर पाठ्यक्रम समिति प्रश्नपत्र के एकीकरण में जुटींएनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर अभी चर्चा नहीं 1सूबे की सरकार अगले सत्र से नया पाठ्यक्रम लागू करने को सहमत है, लेकिन की बुलाई गई बैठक में नये पाठ्यक्रम पर चर्चा के बजाय पूरा ध्यान प्रश्नपत्रों की संख्या घटाने पर ही केंद्रित किया गया है, क्योंकि नया पाठ्यक्रम लागू होने के बाद उसकी परीक्षाएं 2020 से होंगी और उसमें अभी काफी समय है। प्रश्नपत्र घटने से परीक्षा की अवधि कम होगी और बोर्ड प्रशासन आसानी से अप्रैल से नया सत्र शुरू कर सकता है।