रायबरेली : अपना तबादला रोकवाने में जुटे सरप्लस शिक्षक, रायबरेली में 15 सरप्लस शिक्षक चिह्न्ति
कई शिक्षकों के आ चुके प्रार्थना पत्र1सरप्लस के दायरे में आए कई शिक्षकों ने प्रार्थनापत्र देकर खुद को जिले से दूर न करने की गुहार लगाई है। हर शिक्षक की अपनी-अपनी समस्या है। जिस पर उसने प्रार्थना पत्र दिया है। 1शिक्षा सचिव ने जताई नाराजगी
माध्यमिक शिक्षा सचिव अमरनाथ वर्मा ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि शिक्षकों की जो जानकारी प्रधानाचार्यो से मांगी गई थी वह पारदर्शी नहीं है। ऐसे में फिर सूचना मांगी गई है। कहा कि प्रधानाचार्य इसमें लापरवाही बरतेंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आशीष दीक्षित ’रायबरेली । माध्यमिक में भी सरप्लस शिक्षकों की अच्छी खासी संख्या है। शासन ने जबसे इन सरप्लस शिक्षकोंकी समायोजन को लेकर निर्देश जारी किए हैं, तबसे इनमें खलबली मची हुई है। सब अपना-अपना जुगाड़ तलाश रहे हैं। कोई जिले से दूर जाने से बचने के लिए मां की बीमारी का कारण बता रहा है तो कई विषय विशेषज्ञ शिक्षक कम होने की दुहाई दे रहा है।
राजकीय कॉलेजों में पढ़ाई का ढर्रा पटरी पर नहीं आ सका है, लेकिन शिक्षकों की संख्या अधिक बनी हुई है। पिछले कई वर्षो से सरप्लस शिक्षक जिले में जमे हुए हैं। हर बार जुगाड़ तंत्र हावी होने से सरप्लस शिक्षक जिले से बाहर नहीं जा सके हैं। अब माध्यमिक शिक्षक सचिव ने सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं तो जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।
रायबरेली में 15 शिक्षक सरप्लस हैं। इसमें राजकीय बालिका इंटर कालेज में 11 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं तथा राजकीय इंटर कालेज अटौरा बुजुर्ग में चार शिक्षक सरप्लस हैं। जिले के राजकीय बालिका इंटर कालेज में अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, संगीत, गृह विज्ञान, गणित-विज्ञान, जीव विज्ञान, उर्दू के शिक्षक सरप्लस हैं, वहीं राजकीय इंटर कालेज अटौरा बुजुर्ग में गणित-विज्ञान व हिन्दी के शिक्षक सरप्लस के दायरे में हैं।
सरप्सल शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गई है लेकिन अभी एक बार फिर उसे रीचेक किया जाएगा तथा जिन शिक्षकों ने प्रार्थना पत्र दिया है, उस पर विचार किया जाएगा। उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।
-गिरधारी लाल, जिला विद्यालय निरीक्षक