लापरवाह 17 शिक्षक-शिक्षिकाओं का रोका वेतन
बहराइच : स्कूलों के औचक निरीक्षण में बच्चों की कम संख्या, शिक्षकों के गैरहाजिर मिलने पर 18 शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन रोका गया है। कमियों को देखते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जरवल के समस्त स्टॉफ का भी वेतन रोक दिया गया है। बीएसए डॉ. अमरकांत ¨सह ने बताया कि तीन व चार जुलाई को स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया गया था। कस्तूरबा जरवल भी इसमें शामिल रहा। कमियां मिलने पर चित्तौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पेड़वा की प्रभारी प्रधान शिक्षिका गायत्री देवी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। महसी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कपूरपुर के सहायक शिक्षक मुकेश चक्रवर्ती, प्रावि कपूरपुर में सहायक शिक्षिका अंजू मिश्रा, बेबी ¨सह, कुमारी नीलम का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। तेजवापुर ब्लॉक के उप्रावि रमपुरवा की प्रधान शिक्षिका कृष्णा देवी, सहायक शिक्षिका पूनम चौहान, अनुचर आनंद कुमार कैसरगंज ब्लॉक के प्रावि ऐनी अलहियापुर के सहायक शिक्षक शिवमंगल यादव, रामराज मौर्य, शिखा अवस्थी का वेतन रोका गया है। जरवल ब्लॉक के प्रावि जरवल देहात के सहायक शिक्षक गजाला मुईज, तूलिका श्रीवास्तव, अनुपम वर्मा प्रावि झुकिया की प्रधान शिक्षिका सरिता देवी, सहायक शिक्षिका अमृता टोडरिया व रामेंद्र मौर्य के वेतन रोकन की कार्रवाई की गई है।