मैनपुरी : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से शिक्षामित्रों में मायूसी, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को शिक्षामित्रों के समायोजन पर जो फैसला दिया, उससे जिले में 2004 शिक्षामित्रों को झटका लगा
जागरण संवाददाता, मैनपुरी: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को शिक्षामित्रों के समायोजन पर जो फैसला दिया, उससे जिले में 2004 शिक्षामित्रों को झटका लगा है। कोर्ट ने इनका समायोजन रद कर पहले टीईटी करने का फैसला सुनाया है।1जिले में 2004 शिक्षामित्रों को समायोजित किया गया था, जबकि 153 शिक्षामित्रों का समायोजन होना शेष था। मंगलवार दोपहर पहले चर्चा फैली कि किसी का भी समायोजन रद न कर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें टीईटी पास करने के दो मौके दिए हैं। फैसले से जिले के सभी शिक्षामित्र सहमत नजर आए। सभी ने एकजुट होकर टीईटी पास करने की बात कही। साथ ही खुशी का इजहार भी किया, मगर, शाम होते-होते सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले की खबर से शिक्षामित्रों में मायूसी छा गई। आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष विनीत प्रताप सिंह ने बताया कि फैसले की जानकारी मिली है। साथियों से इस पर चर्चा की जा रही है।जागरण संवाददाता, मैनपुरी: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को शिक्षामित्रों के समायोजन पर जो फैसला दिया, उससे जिले में 2004 शिक्षामित्रों को झटका लगा है। कोर्ट ने इनका समायोजन रद कर पहले टीईटी करने का फैसला सुनाया है।1जिले में 2004 शिक्षामित्रों को समायोजित किया गया था, जबकि 153 शिक्षामित्रों का समायोजन होना शेष था। मंगलवार दोपहर पहले चर्चा फैली कि किसी का भी समायोजन रद न कर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें टीईटी पास करने के दो मौके दिए हैं। फैसले से जिले के सभी शिक्षामित्र सहमत नजर आए। सभी ने एकजुट होकर टीईटी पास करने की बात कही। साथ ही खुशी का इजहार भी किया, मगर, शाम होते-होते सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले की खबर से शिक्षामित्रों में मायूसी छा गई। आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष विनीत प्रताप सिंह ने बताया कि फैसले की जानकारी मिली है। साथियों से इस पर चर्चा की जा रही है।