इलाहाबाद : टीजीटी, पीजीटी 2011 का शेष परिणाम जल्द, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला
*2016 की परीक्षा कराने की तैयारी शुरू*
*पिछले सप्ताह कुछ विषयों के जारी हुए थे परिणाम*
अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड वर्ष 2011 टीजीटी एवं पीजीटी की लिखित परीक्षा का परिणाम आगे भी घोषित करेगा। इसके साथ ही वर्ष 2016 की परीक्षाओं के लिए तैयारी भी शुरू हो गई है। सोमवार को चयन बोर्ड में हुई बैठक में इस पर फैसला लिया गया। तय हुआ कि वर्ष 2011 की टीजीटी, पीजीटी की लिखित परीक्षा के शेष विषयों के परिणाम अगले एक-दो दिन में घोषित किए जाएंगे।
प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद शासन के मौखिक आदेश पर चयन बोर्ड में भर्ती से संबंधित सभी प्रक्रियाओं पर रोक लगा दी गई थी। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने काफी समय तक धरना-प्रदर्शन किया। इलाहाबाद से लेकर लखनऊ तक मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, माध्यमिक शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री तक को ज्ञापन सौंपा। रोक के खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी। इस पर सरकार से जवाब भी मांगा गया था। सरकार ने रोक से संबंधित किसी भी तरह के आदेश से इंकार किया था। इसके बाद चयन बोर्ड ने परिणाम जारी करने का फैसला लिया। पहले टीजीटी 2013 का परिणाम जारी किया गया। उसके बाद वर्ष 2011 टीजीटी हिंदी एवं विज्ञान तथा 19 जुलाई को पीजीटी हिंदी, कॉमर्स, नागरिक शास्त्र, मनोविज्ञान तथा जंतु विज्ञान विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया। सोमवार को चयन बोर्ड के चेयरमैन एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि वर्ष 2011 के शेष परिणाम अगले कुछ दिनों में जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ वर्ष 2016 की परीक्षा भी जल्द कराई जाएगी। इसके लिए सभी तैयारी जल्द पूरी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उप सचिव समेत सभी सदस्य मौजूद थे।