सह-समन्वयकों की लिखित परीक्षा को आवेदन 22 तक
संवाद सहयोगी, हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सह समन्वयकों के चयन के लिए जल्द ही लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए 22 जुलाई तक इच्छुक शिक्षक व शिक्षिका आवेदन कर सकते हैं। पढ़ाई में आठ साल का अनुभव होना जरूरी है। हर ब्लाक में प्रत्येक विषय का सह समन्वयक चयनित होगा। इनका कार्यकाल तीन साल का होगा। संतोषजनक कार्य होने पर तीन साल के कार्यकाल की अवधि जिलाधिकारी के अनुमोदन पर बढ़ाई जा सकती है। बताते चलें कि विद्यालयों में व्यवस्थाओं पर नजर रखने और सूचनाएं ब्लाक संसाधन केंद्र पर उपलब्ध कराने के लिए सह समन्वयकों को जिम्मेदारी सौंपी जाती है। छह साल बाद सह समन्वयकों का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद जिलाधिकारी अमित कुमार ¨सह ने बीएसए रेखा सुमन को नए सिरे से प्रक्रिया को करने के निर्देश दिए हैं। अब लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन नए सह समन्वयकों का किया जाएगा। वहीं लिखित परीक्षा को लेकर तमाम शिक्षक व शिक्षिका परेशान हैं।