रायबरेली : जिले के 2495 शिक्षा मित्रों को संजीवनी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असमंजस की स्थिति खत्म
जागरण संवाददाता, रायबरेली : 14-15 साल से शिक्षामित्रों की नौकरी पर किसी न किसी रूप में तलवार लटक रही है। नौकरी करते हुए भी वे हमेशा ऊहापोह में रहे। मंगलवार का दिन उनके लिए मंगलमय हो गया। 1सुप्रीम कोर्ट ने एक लाइन खींच दी जिसने शिक्षामित्रों को संजीविनी दे दी है। इस आदेश से जो लंबा संघर्ष चल आ रहा था, वह खत्म हो गया है। अब शिक्षामित्रों को टेट की परीक्षा पास कर शिक्षक बनने का रास्ता तय करना है। रायबरेली जिले के कुल 2495 शिक्षामित्रों में से 2202 का समायोजन किया गया है। 293 शिक्षमित्रों का समायोजन नहीं किया जा सका है। 1150 शिक्षामित्रों ने पास किया टेट1जिले के 2202 शिक्षामित्रों में 150 ने टेट परीक्षा पास कर ली है। यह शिक्षामित्र शिक्षक बनकर स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। अन्य शिक्षामित्रों को भी अब टेट की परीक्षा पास करनी होगी तभी उनकी मंजिल उन्हें मिल सकेगी।1अब केवल सात इंटर पास1शिक्षामित्रों की योग्यता पर भी समय-समय पर सवाल उठते रहे हैं। जिले में 2202 समायोजित शिक्षा मित्रों में पहले 192 इंटर पास थे, लेकिन अब केवल सात ही इंटर पास बचे हैं। जबकि, अन्य ने अपनी स्नातक की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है।1खुशी से लबरेज हुए1फैसला आने से आदर्श वेलफेयर एसोसिएशन में खुशी की लहर दौड़ गई गई है। पदाधिकारी पुष्पेंदर का कहना है कि शिक्षामित्रों ने जो संघर्ष किया है, यह उसी की जीत है। अब शिक्षामित्रों को असमय आने वाले सरकारी फरमानों से मुक्ति मिल गई है।
जागरण संवाददाता, रायबरेली : 14-15 साल से शिक्षामित्रों की नौकरी पर किसी न किसी रूप में तलवार लटक रही है। नौकरी करते हुए भी वे हमेशा ऊहापोह में रहे। मंगलवार का दिन उनके लिए मंगलमय हो गया।
सुप्रीम कोर्ट ने एक लाइन खींच दी जिसने शिक्षामित्रों को संजीविनी दे दी है। इस आदेश से जो लंबा संघर्ष चल आ रहा था, वह खत्म हो गया है। अब शिक्षामित्रों को टेट की परीक्षा पास कर शिक्षक बनने का रास्ता तय करना है। रायबरेली जिले के कुल 2495 शिक्षामित्रों में से 2202 का समायोजन किया गया है। 293 शिक्षमित्रों का समायोजन नहीं किया जा सका है। 1150 शिक्षामित्रों ने पास किया टेट1जिले के 2202 शिक्षामित्रों में 150 ने टेट परीक्षा पास कर ली है। यह शिक्षामित्र शिक्षक बनकर स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। अन्य शिक्षामित्रों को भी अब टेट की परीक्षा पास करनी होगी तभी उनकी मंजिल उन्हें मिल सकेगी।1अब केवल सात इंटर पास1शिक्षामित्रों की योग्यता पर भी समय-समय पर सवाल उठते रहे हैं। जिले में 2202 समायोजित शिक्षा मित्रों में पहले 192 इंटर पास थे, लेकिन अब केवल सात ही इंटर पास बचे हैं। जबकि, अन्य ने अपनी स्नातक की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है।1खुशी से लबरेज हुए1फैसला आने से आदर्श वेलफेयर एसोसिएशन में खुशी की लहर दौड़ गई गई है। पदाधिकारी पुष्पेंदर का कहना है कि शिक्षामित्रों ने जो संघर्ष किया है, यह उसी की जीत है। अब शिक्षामित्रों को असमय आने वाले सरकारी फरमानों से मुक्ति मिल गई है।
जिले में शिक्षामित्रों की स्थिति
ब्लाक>>समायोजित असमायोजित1>>शिक्षामित्र>>शिक्षामित्र1सलोन >>125>>251महराजगंज>>140 >> 301छतोह >>85>>141बछरावा>>157>>201डीह>>104>>191संताव >>144>>121हरचंदपुर 120 201डलमऊ>> 153>>191लालगंज >>148 >>161खीरों >>146>>221राही >>127 >>281रोहनिया>>57>>81गौरा>>84>>141ऊंचाहार>>92 >>261(स्रोत : शिक्षा विभाग)