सहारनपुर : निशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन 27 तक होंगे
सहारनपुर। शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र में संचालित एक वर्षीय कार्यालय प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। एससी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय सेवायोजन के सहायक निदेशक लाल चंद्र सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान कंप्यूटर संचालन, सचिवीय पद्घति, सामान्य गणित तथा बहीखाता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व कार्यालय का व्यावहारिक ज्ञान भी कराया जाएगा। दाखिले के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास तथा दसवीं में अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है। आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। दाखिले के लिए सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी शिक्षण/प्रशिक्षणरत नहीं होना चाहिए और बेरोजगार हो। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक योग्यता एवं जाति प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियों सहित आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप पर 27 जुलाई तक अनिवार्य रूप से शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सहारनपुर में जमा करा दें। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सहारनपुर के सूचना पट पर देखा जा सकता है। अभ्यर्थियों के चयन के लिए साक्षात्कार एससी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 28 जुलाई व एससी की महिला अभ्यर्थियों व अन्य पिछड़े वर्ग के सभी अभ्यर्थियों के लिए 29 जुलाई की पूर्वाह्न 11 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में होगा। चयनित अभ्यर्थियों की सूची 31 जुलाई को जारी होगी तथा एक अगस्त से सत्र शुरू होगा। इंटरव्यू के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।