इलाहाबाद : 300 चयनित शिक्षकों को नहीं मिल रही ज्वाइनिंग
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर के अशासकीय माध्यमिक कालेजों में प्रवक्ता व स्नातक शिक्षकों के पद बड़ी संख्या में खाली पड़े हैं। इन पदों के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने पिछले महीनों में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का चयन किया है लेकिन, उन्हें ज्वाइनिंग नहीं दी जा रही है। करीब 300 शिक्षकों की ज्वाइनिंग में कालेजों में प्रबंधक व प्रधानाचार्य तो कहीं जिला विद्यालय निरीक्षक इसमें बाधा बने हैं। चयन बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि वह जल्द ही यह कार्य पूरा कराएं।
सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक कालेजों के लिए चयन बोर्ड शिक्षकों का चयन करता है। इसके लिए जिलों से अधियाचन मंगाकर उसके सापेक्ष भर्तियां कराई गई हैं। चयन बोर्ड ने 2013 प्रवक्ता व स्नातक शिक्षकों का चयन लगभग पूरा कर लिया है, उनमें से अधिकांश को कालेज आवंटित भी हो गये हैं, लेकिन सूबे के लगभग हर जिले में शिक्षकों को कालेजों में ज्वाइन कराने में आनाकानी की जा रही है। कालेज प्रबंधक व प्रधानाचार्य अपने चहेतों को शिक्षक बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए ज्वाइनिंग में समस्या आ रही है। सोमवार को चयन बोर्ड कार्यालय में 24 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों की बैठक में यह बात सामने आई है। लगभग हर जिले में एक से लेकर दस शिक्षक तक अधर में अटके हैं। चयन बोर्ड ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि चयनित शिक्षकों को जल्द कार्यभार ग्रहण कराया जाए। इस पर सभी ने हामी भरी है। उम्मीद है कि अगले कुछ माह में यह समस्या निस्तारित होगी।
अब ऑनलाइन ही भेजें अधियाचन : चयन बोर्ड ने दो दर्जन जिलों के डीआइओएस को अशासकीय कालेजों की रिक्तियों यानी अधियाचन को ऑनलाइन भेजने का प्रशिक्षण दिया। सभी से कहा गया कि वह ऑनलाइन ही अधियाचन भेजें इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए, अन्य माध्यम से अधियाचन स्वीकार नहीं होगा।
चयन बोर्ड ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर एक प्रोफार्मा भी अपलोड किया है उसी में सारी सूचनाएं हर कालेज को अंकित करनी है उसका अनुमोदन जिला विद्यालय निरीक्षक करेंगे, तभी उसे वास्तविक माना जाएगा। डीआइओएस ने इस संबंध में तमाम सवाल पूछे जिसका विशेषज्ञों ने जवाब दिया।