लखनऊ : 31 जुलाई तक होगा सरकारी इंटर कॉलेजों के सरप्लस शिक्षकों का समायोजन
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । प्रमुख संवाददाता - राज्य मुख्यालय 24 जुलाई तक राजकीय इंटर कॉलेजों के सरप्लस शिक्षकों के ऑनलाइन समायोजन के लिए विकल्प लिए जाएंगे और 31 जुलाई तक समायोजन पूरा कर लिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों व मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों के साथ वीडियों कान्फ्रेसिंग में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शैक्षिक सत्र में 220 दिन पठन-पाठन कराया जाए। उन्होंने नए शैक्षिक सत्र में 15 जुलाई तक अभियान चलाकर विद्यार्थियों का प्रवेश कराने और स्कूल भवन की रंगाई-पुताई, परिसर की स्वच्छता, वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए हैं। महारपुरुषों की जयंतियों पर अवकाश घोषित न करके उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर परिचर्चा/कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश भी हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित दरों पर पाठ्य-पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाए और 15 जुलाई तक राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्त विहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक कर पाठ्य-पुस्तकों की विशिष्टियों व निर्धारित दरों की जानकारी दी जाए। अपर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त प्रकरणों प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाधिवक्ता, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर प्रदर्शित अपने जिले से संबंधित वादों की नियमित मॉनिटरिंग कर सूचनाएं दे ताकि जिले व महाधिवक्ता की वेबसाइट पर प्रदर्शित सूचनाओं में भिन्नता न दिखे। साथ ही उच्च न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में अभियान चलाकर प्रतिशपथ-पत्र दाखिल किये जाने के निर्देश दिए।