एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

बदायूं : सभ्य समाज की स्थापना को शिक्षा जरुरी, 31 जुलाई तक नामांकन के लिए जागरुक करेगा रथ, शहर से गांवों तक चलेगा जागरुकता अभियान

0 comments

बदायूं : सभ्य समाज की स्थापना को शिक्षा जरुरी, 31 जुलाई तक नामांकन के लिए जागरुक करेगा रथ, शहर से गांवों तक चलेगा जागरुकता अभियान

जागरण संवाददाता, बदायूं : सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो रैली व अभिभावक जनसंपर्क व जागरूकता रथ का शुभारंभ हुआ। रैली में परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के छात्र-छात्रओं ने विभिन्न मार्गों से रैली निकली। जागरूकता रथ 31 जुलाई तक जिले भर में शिक्षा व नामांकन के प्रति जागरूक करेगा। रैली में पोस्टर, बैनर व नारों के माध्यम से जागरूक किया गया। एडीएम प्रशासन ने रैली को हरी झंडी दिखाई।1शिक्षा के प्रति जागरूक करती पट्टिकाएं दिखाकर व नारे लगाकर सरकारी विद्यालयों में बच्चों के लिए संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक किया। भीषण गर्मी में बच्चों ने शिक्षा का महत्व समझाया। सर्व शिक्षा अभियान से संबंधित प्रेरणादायक आडियो गीत बजता रहा। जागरूकता रथ को स्लोगन लिखे फ्लैक्स व गुब्बारों से सजाया गया था। एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। सभी का दायित्व है कि बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों को शिक्षा प्राप्त करने को प्रेरित करें और बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने वार्ड, मुहल्लों के विद्यालय न जाने वाले बच्चों के नामांकन के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने कहा कि शिक्षा ही ऐसा माध्यम है, जिससे बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्धारण होता है। जो बच्चे शुरु से ही लक्ष्य का निर्धारण कर शिक्षा ग्रहण करते हैं, कामयाबी उनके कदम चूमती है। रैली में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह, नगर शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, पीसी श्रीवास्तव, सुदेश मिश्र, रामदास यादव, ज्योति सक्सेना, रुपेंद्र सिंह पटेल, मुहम्मद असरार, राजन यादव आदि उपस्थित रहे। नगर शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित अधिकारी, बच्चों व शिक्षकों का अभार व्यक्त किया। रैली का संचालन यूईआरसी सरवर अली ने किया।जागरण संवाददाता, बदायूं : सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो रैली व अभिभावक जनसंपर्क व जागरूकता रथ का शुभारंभ हुआ। रैली में परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के छात्र-छात्रओं ने विभिन्न मार्गों से रैली निकली। जागरूकता रथ 31 जुलाई तक जिले भर में शिक्षा व नामांकन के प्रति जागरूक करेगा। रैली में पोस्टर, बैनर व नारों के माध्यम से जागरूक किया गया। एडीएम प्रशासन ने रैली को हरी झंडी दिखाई।1शिक्षा के प्रति जागरूक करती पट्टिकाएं दिखाकर व नारे लगाकर सरकारी विद्यालयों में बच्चों के लिए संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक किया। भीषण गर्मी में बच्चों ने शिक्षा का महत्व समझाया। सर्व शिक्षा अभियान से संबंधित प्रेरणादायक आडियो गीत बजता रहा। जागरूकता रथ को स्लोगन लिखे फ्लैक्स व गुब्बारों से सजाया गया था। एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। सभी का दायित्व है कि बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों को शिक्षा प्राप्त करने को प्रेरित करें और बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने वार्ड, मुहल्लों के विद्यालय न जाने वाले बच्चों के नामांकन के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने कहा कि शिक्षा ही ऐसा माध्यम है, जिससे बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्धारण होता है। जो बच्चे शुरु से ही लक्ष्य का निर्धारण कर शिक्षा ग्रहण करते हैं, कामयाबी उनके कदम चूमती है। रैली में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह, नगर शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, पीसी श्रीवास्तव, सुदेश मिश्र, रामदास यादव, ज्योति सक्सेना, रुपेंद्र सिंह पटेल, मुहम्मद असरार, राजन यादव आदि उपस्थित रहे। नगर शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित अधिकारी, बच्चों व शिक्षकों का अभार व्यक्त किया। रैली का संचालन यूईआरसी सरवर अली ने किया।बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली में शामिल छात्र-छात्रएं, जागरूकता रैली के बाद शिक्षा का महत्व बताते बीएसए प्रेमचंद यादव ’ जागरणछात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली1संस, सहसवान (बदायूं): 18 से 21 वर्ष तक के युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और उनका पंजीकरण कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत स्कूली छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। युवाओं से अपना वोट बनवाने की अपील की। प्रधानाचार्य विनय जैन के नेतृत्व में प्रमोद इंटर कालेज से शुरू हुई रैली नवादा, मुख्य बाजार, पठानटोला, बजरिया होती हुई तहसील पहुंची। छात्र मतदाताओं को जागरूक करने और युवाओं स

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।