फैजाबाद : दाल में गिरी छिपकली वाला मिड-डे मील खाकर 33 बच्चे बीमार, हड़कंप, तीन रसोइए बर्खास्त
ब्यूरो/अमर उजाला, फैजाबाद । फैजाबाद के तारुन ब्लॉक के हैदरगंज इलाके के गौहानी खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को मिले मिड-डे मील की जहरीली दाल खाकर 33 बच्चे बीमार हो गए। दाल में छिपकली गिर गई थी और वही दाल सभी बच्चों को परोस दी गई। खाना खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। उन्हें अस्पताल भेजा गया। डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को निलंबित व तीन रसोइयों को बर्खास्त कर दिया। बेहोश बच्चों को इलाज के लिए आननफानन सीएचसी कूरेभार भेजा गया। शेष छात्राओं का इलाज विद्यालय पहुंचे सीएचसी प्रभारी डॉ. वेदप्रकाश तिवारी व उनकी टीम द्वारा किया गया।
जांच के दौरान चिकित्सकों को मिड-डे मील में बनी दाल में मरी छिपकली मिली, जिसकी सूचना अधिकारियों को दी गई। वहीं, डीएम ने बताया कि सभी बच्चों का उपचार कराया गया है और सभी स्वस्थ है। गौहानी खुर्द विद्यालय में कुल 175 छात्र पंजीकृत हैं। शनिवार को स्कूल में कुल 103 बच्चे उपस्थित थे। दोपहर में विद्यालय में कार्यरत रसोइया श्यामा देवी, सुरसती व विजय बहादुर ने खाने में दाल-चावल बनाया था, जिसे करीब साढे़ 10 बजे बच्चों को खाने के लिए दिया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रमोद पाठक व अन्य सहायक शिक्षक मौजूद थे। खाना खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। इस दौरान बच्चों को उल्टियां होने लगीं व कुछ छात्राएं बेहोश हो गईं।
आबादी के बीच विद्यालय होने के कारण वहां लोगों का जमावड़ा हो गया और आननफानन में एंबुलेंस बुलाकर बेहोशी की हालत में छात्र-छात्रा अनामिका, लवकुश, संदीप, मंदीप, सबीना, अंशिका, आंचल, अखिलेश, ज्ञानदीप, शीबू, विमल कुमार, शिखा, कोमल, कमला प्रसाद, शंकर व काजल समेत 28 को सीएचसी कूरेभार जिला सुल्तानपुर पहुंचाया गया। वहीं, चार बच्चों को इलाज के लिए तारुन भेजा गया जबकि शेष बच्चों का इलाज विद्यालय पहुंची टीम ने किया।