इलाहाबाद : यूपी बोर्ड के 36 हजार मेधावियों को छात्रवृत्ति
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 में सफल रहने वाले 36 हजार से अधिक मेधावियों को इस बार छात्रवृत्ति मिलेगी। यह छात्रवृत्ति केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रलय और विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रलय से अलग-अलग दी जाएगी। यूपी बोर्ड ने दोनों मंत्रलयों को सफल परीक्षार्थियों का कटऑफ पहले ही भेज दिया है, अब परीक्षार्थियों को छात्रवृत्ति पाने की औपचारिकता पूरी करनी होगी।
यूपी बोर्ड की 2017 की इंटर परीक्षा में कुल 25 लाख 22 हजार 17 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। केंद्र सरकार का विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रलय परीक्षा में शामिल छात्र-छात्रओं के एक फीसद सफल परीक्षार्थियों को यह छात्रवृत्ति देता आ रहा है। हालांकि इस मंत्रलय से सिर्फ विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थियों को ही लाभ मिलेगा, लेकिन परीक्षा में बैठने वाले कुल परीक्षार्थियों का एक फीसद तक चयन करेंगे। जिनकी तादाद करीब 25 हजार 220 से अधिक है, विज्ञान वर्ग के इतने टॉपरों को अस्सी हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलनी है। इसी तरह से मानव संसाधन विकास मंत्रलय की ओर से 11 हजार 460 मेधावियों को छात्रवृत्ति मिलनी है। इसमें विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी वर्ग तीनों वर्गो से होंगे। यह संख्या दस फीसद रखी गई है। साथ ही ऐसे मेधावी छात्र जो किसी भी उच्च शिक्षा संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हों, वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित छात्र-छात्रओं को प्रति वर्ष उच्च शिक्षा के लिए 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि पात्र छात्र-छात्रओं का विवरण मानव संसाधन विकास मंत्रलय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र-छात्रएं अपना आधार नंबर अपने राष्ट्रीयकृत बैंक खाता संख्या से लिंक अवश्य कराएं। आधार कार्ड खाता संख्या लिंक न होने पर आवेदन पत्र निरस्त हो जाएगा। 2015 व 2016 में छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र-छात्रएं अपनी स्कालरशिप नवीनीकरण कराने के लिए भी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें। उन्होंने बताया कि मेधावियों का कटऑफ दोनों मंत्रलयों को पहले ही भेजा जा चुका है।