आगरा : 40 हजार बच्चों के यूनिफार्म पर संकट, जुलाई तक स्कूलों में 20 फिसद बच्चे बढ़ गये ।
’ स्कूलों को अप्रैल की छात्र संख्या के आधार पर दी गई धनराशि
’ जुलाई तक स्कूलों में 20 फीसदी से अधिक विद्यार्थी बढ़ गए
40 हजार छात्रों के यूनिफॉर्म पर संकट
आगरा । कार्यालय संवाददातापरिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 40 हजार विद्यार्थियों को शायद ही इस सत्र यूनिफॉर्म मिल सके। विभाग द्वारा अप्रैल माह की छात्र संख्या के आधार पर बजट जारी किया गया है। इससे इन छात्रों की यूनिफॉर्म के लिए स्कूलों को धनराशि नहीं मिली है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म दी जाती है। विभाग ने जनपद के 2086 प्राइमरी और 870 जूनियर स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के यूनिफॉर्म का पैसा अप्रैल माह की छात्र संख्या के आधार पर जिले में भेजा है। विभाग की मानें तो अप्रैल में स्कूलों में करीब दो लाख छात्र पंजीकृत थे। जुलाई में छात्रों की संख्या में करीब 40 हजार का इजाफा हुआ है। इन तीन माह में स्कूल चलो अभियान, हाउस होल्ड सर्वे के तहत हजारों की संख्या में नवीन प्रवेश विभिन्न कक्षाओं में हुए हैं। इसके कारण प्रत्येक स्कूल में बीस फीसदी छात्र यूनिफॉर्म से वंचित हैं। यूनिफॉर्म नहीं देने का लग रहा आरोप परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म नहीं मिलने के कारण अभिभावक दौड़ लगा रहे हैं। कई स्कूल में तो अभिभावक शिक्षकों पर यूनिफॉर्म नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं। शहर क्षेत्र के कई स्कूलों में बच्चों को यूनिफॉर्म नहीं देने की शिकायत आलाधिकारियों से की गई है।
यूनिफॉर्म की धनराशि स्कूलों में छात्र संख्या के हिसाब से नहीं मिली है। हर स्कूल में पच्चीस फीसदी छात्रों का तीन माह में इजाफा हुआ है। जो धनराशि स्कूलों को दी गई है, वह अप्रैल माह की छात्र संख्या के आधार पर है। राजीव वर्मानगर मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ30 अप्रैल 2017 के नामांकन के आधार पर यूनिफॉर्म की धनराशि स्कूलों को भेजी गई है। जुलाई में कई स्कूलों में छात्र संख्या में इजाफा हुआ है। जो भी स्कूल धनराशि की डिमांड करेगा उसके खाते में पैसा स्थानांतरित किया जाएगा। अनिल चौधरी, जिला समन्वयक