लखनऊ : नहीं बची नौकरी तो धर्म परिवर्तन कर लेंगे 40 शिक्षामित्र
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । नहीं हुआ समाधान तो शिक्षामित्र बनेंगे मुसलमान ऐलान 40 शिक्षा मित्रों ने दिया मुसलमान बनने का हलफनामा विकास भवन परिसर स्थित धरना स्थल पर दिया धरना सीतापुर। हिन्दुस्तान संवाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आहत शिक्षा मित्रों ने का धरना शनिवार को भी जारी रहा। उन्होंने विकास भवन परिसर स्थित धरना स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान 40 शिक्षा मित्रों ने शपथ पत्र देकर 14 अगस्त तक समस्याओं का हल न होने पर 15 अगस्त को मुसलमान बनने की चेतावनी दी। अनुज, धर्मेद्र पाण्डे, विकास, नीरज वर्मा, रमेश चन्द्र, रामचन्द्र, राम प्रताप, हरिशचन्द्र, अनीता पाल, कमलेश, अंजू वाजपेई आदि 40 शिक्षामित्रों ने इस्लाम धर्म कुबूल करने की घोषणा की है। शिक्षा मित्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से शिक्षा मित्र परेशान हैं। इसके बावजूद कोई भी हिन्दूवादी संगठन संज्ञान नहीं ले रहा है। ऐसे में उनके समक्ष इस्लाम कुबूल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता। बातते चलें जिले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से शिक्षा मत्र आंदोलित हैं। फैसला आने के दूसरे दिन उन्होंने बीएसए कार्यालय का घेराव किया था। गुरुवार को शिक्षा मित्रों ने हाईवे को एक घंटे तक जाम रखा था। जाम के दौरान उन्होंने पथराव भी किया था। ऐसे में पुलिस को मजबूरन लाठियां भाजनी पड़ी थी। इस घटना को लेकर शिक्षा मित्रों पर केस भी दर्ज हुआ है। शिक्षक पद पर किसी तरह का समझौता नहीं----------- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से शिक्षक पद से बेदखल हुए शिक्षा मित्र आंदोलन के जरिए एक बार फिर शिक्षक पद हासिल करना चाहते हैं। धरने के दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए शिक्षामित्रों के नेता नीरज तिवारी ने कहा कि शिक्षा मित्र महाराणा प्रताप के वंसज हैं। संघर्ष उनके खून में है। सम्मान व स्वाभिमान के साथ शिक्षा मित्र किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। शिक्षक पद के अलावा शिक्षामित्र कोई अन्य पद स्वीकार नहीं करेंगे। इसके लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी जाएगी।