21 अनुदेशकों का रुका नवीनीकरण
प्रतापगढ़ : पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 432 अनुदेशकों का नवीनीकरण बेसिक शिक्षा विभाग ने कर दिया है, जबकि स्कूल में छात्र संख्या सौ से कम होने के चलते 21 का नवीनीकरण रोक दिया है। इनमें से 15 अनुदेशक ऐसे हैं जिन्होंने किसी कारणवश नौकरी छोड़ दी है। मात्र छह अनुदेशक ऐसे हैं जो कार्यरत हैं और उनके विद्यालयों में बच्चों की संख्या 100 से कम है। जिनका नवीनीकरण बच्चों की संख्या कम होने के कारण रोका गया है। उनमें मंगरौरा के पूर्वमाध्यमिक विद्यालय इटवा की मंजू ¨सह, प्रियंका पांडेय, संडवा चंद्रिका विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौराडांड़ की सुमन ¨सह,रेखा पांडेय, सांगीपुर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शुकुलपुर की शिखा यादव, मीना यादव, आसपुर देवसरा विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अतरौरा की संध्या कौशल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंशीधर की सुमन यादव, सोनी ¨सह और रेशमा यादव शामिल हैं। उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल व जिला अध्यक्ष आशीष ¨सह ने बीएसए से मिलकर बचे अनुदेशकों का नवीनीकरण करने की मांग की। बीएसए ने बीएन ¨सह ने कहा कि शासन का जैसा आदेश होगा उसके अनुसार नवीनीकरण किया जाएगा।