लखनऊ : 438 स्कूलों ने फंसाई परीक्षा केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता राजधानी के 438 स्कूलों ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 के केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया को फंसा दिया है। यह स्कूल जिला विद्यालय निरीक्षक और शिक्षा विभाग के बार-बार कहने पर भी ऑनलाइन सूचनाएं उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद नीना श्रीवास्तव ने इन विद्यालयों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजते हुए 24 जुलाई तक सूचनाएं अपलोड करने का अंतिम मौका दिया है। बोर्ड ने परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया बदल दी है। केन्द्र ऑनलाइन बनाएं जाने हैं। इसके लिए स्कूलों की सूचनाएं मांगी गई हैं। अभी तक शहर के सिर्फ 321 स्कूलों ने ही सूचनाएं अपलोड की हैं। जबकि 438 स्कूलों की सूचनाएं वेबसाइट पर नहीं भेजी हैं। सूचनाएं न देने वालों में राजकीय, सहायता प्राप्त के साथ बड़ी संख्या में निजी स्कूल शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि शासन ने 30 जुलाई तक सम्पूर्ण प्रस्ताव अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के कहा है। इसलिए विद्यालयों को 24 जुलाई तक सूचनाएं उपलब्ध कराने का अंतिम अवसर दिया गया है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।