महराजगंज : अनुपस्थित 49 शिक्षकों के वेतन काटने का निर्देश, लक्ष्मीपुर ब्लाक में नहीं मिला कोई शिक्षक अनुपस्थित
महराजगंज: जिले में परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था तथा शिक्षकों की उपस्थिति जांचने के लिए डीएम के निर्देश पर किए गए जिले के 222 परिषदीय विद्यालयों की जांच में कुल 49 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने सभी शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीएसए को दिया है। डीएम ने जिले के सभी ब्लाकों में जांच के लिए सोमवार को कुल 48 टीमों के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों की जांच कराई। टीमों की जांच में धानी के 20 विद्यालयों में पांच शिक्षक, पनियरा के 20 विद्यालयों में पांच शिक्षक, परतावल के 20 विद्यालयों में एक शिक्षक, मिठौरा के 20 विद्यालयों में नौ शिक्षक, निचलौल के 19 विद्यालयों में पांच शिक्षक, सिसवां के 18 विद्यालयों में चार शिक्षक, सदर के 20 विद्यालयों में तीन , फरेंदा के 20 विद्यालयों में चार , बृजमनगंज के 20 विद्यालयों में तीन, घुघली के 22 विद्यालयों में चार, नौतनवां के 10 विद्यालयों में छह अध्यापक अनुपस्थित मिले। डीएम ने अनुपस्थित सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीएसए को दिया है। 1महराजगंज: जिले में परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था तथा शिक्षकों की उपस्थिति जांचने के लिए डीएम के निर्देश पर किए गए जिले के 222 परिषदीय विद्यालयों की जांच में कुल 49 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने सभी शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीएसए को दिया है। डीएम ने जिले के सभी ब्लाकों में जांच के लिए सोमवार को कुल 48 टीमों के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों की जांच कराई। टीमों की जांच में धानी के 20 विद्यालयों में पांच शिक्षक, पनियरा के 20 विद्यालयों में पांच शिक्षक, परतावल के 20 विद्यालयों में एक शिक्षक, मिठौरा के 20 विद्यालयों में नौ शिक्षक, निचलौल के 19 विद्यालयों में पांच शिक्षक, सिसवां के 18 विद्यालयों में चार शिक्षक, सदर के 20 विद्यालयों में तीन , फरेंदा के 20 विद्यालयों में चार , बृजमनगंज के 20 विद्यालयों में तीन, घुघली के 22 विद्यालयों में चार, नौतनवां के 10 विद्यालयों में छह अध्यापक अनुपस्थित मिले। डीएम ने अनुपस्थित सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीएसए को दिया है।
लक्ष्मीपुर ब्लाक में नहीं मिला कोई शिक्षक अनुपस्थित
डीएम के निर्देश पर हुई विद्यालयों की जांच में लक्ष्मीपुर ही ऐसा ब्लाक है जहां पर कोई शिक्षक अनुपस्थित नहीं मिला। टीम ने ब्लाक के कुल 13 विद्यालयों का निरीक्षण किया मगर कोई शिक्षक अनुपस्थित नहीं मिला।