लखनऊ : 57 करोड़ से बने स्कूल में 25 से शुरू होगी पढ़ायी
---चक गंजरिया सिटी में एलडीए ने तैयार किया संस्कृति स्कूल का एक ब्लाक
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी में 57 करोड़ की लागत से बने संस्कृति स्कूल में इसी महीने पढ़ायी शुरू हो जाएगी। इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। स्कूल को 25 जुलाई से शुरू करने की योजना है। इस वर्ष स्कूल में केवल कक्षा छह से आठ की ही पढ़ायी होगी। तीनों क्लास में तीन-तीन सेक्शन चलाए जाएंगे। चक गंजरिया सिटी में बने इस स्कूल के लिए प्रिंसिपल, शिक्षकों से लेकर अन्य सभी स्टाफ का चयन हो चुका है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चक गंजरिया सिटी में संस्कृति स्कूल के निर्माण की बुनियाद रखी थी। स्कूल के निर्माण पर सरकार ने दिल खोलकर पैसा खर्च किया है। सरकार ने इसके पहले फेज के निर्माण के लिए कुल 57 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था। अब इस स्कूल ने आकार ले लिया है। स्कूल का पहला ब्लाक बनकर तैयार हो गया है। इस ब्लाक में कुल 25 रूम हैं। हर फ्लोर पर दो दो ट्वायलेट बनाए गए हैं। दो स्टाफ रूम भी बनाए गए हैं। स्कूल को पहले एक जुलाई से शुरू कराने की कवायद थी लेकिन इसमें कुछ विलम्ब हो गया। लिहाजा अब इसके 25 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है। इस स्कूल में इस साल केवल कक्षा छह, सात व आठ की पढ़ायी शुरू होगी। हर क्लास में तीन तीन सेक्शन होंगे। हर सेक्शन में 30-30 बच्चों के दाखिले होंगे। कक्षा आठ पास करने वाले बच्चों को अगले वर्ष कक्षा नौ में दाखिला मिलेगा। यही बच्चे फिर कक्षा में पहुंचेंगे। स्कूल काफी भव्य और हाईटेक होगा। हालांकि अभी केवल एक ब्लाक ही बन पाया है। इसलिए अभी लैब, लाइब्रेरी व तमाम अन्य सुविधाएं नहीं विकसित हो पायी है। लेकिन करीब छह महीने बाद जब यह स्कूल पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा तो शहर का सबसे सुन्दर व अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्कूल होगा।
---------------------- अब एक ही फेज में पूरा होगा काम संस्कृति स्कूल का काम अब एक फेज में ही पूरा होगा। इसे दो फेज में बनाने का प्रस्ताव खारिज हो गया है। अभी जो काम स्वीकृत है उसे पूरा कराने के बाद इसके निर्माण का बजट रिवाइज किया जाएगा। रिवाइज के के बाद काम पूरा कराने के लिए बजट का आंकलन किया जाएगा। इसके बाद बचे सभी कामों को पूरा कराने के लिए शासन से बजट मांगा जाएगा। एलडीए स्कूल का काम जल्द से जल्द पूरा कराने की तैयारी में है।
------------------ संस्कृति स्कूल के पहले ब्लाक का काम पूरा हो गया है। स्कूल शुरू करने के लिए पहले ब्लाक की जरुरत थी। इसमें सभी जरुरी चीजें बन गयी हैं। इस ब्लाक में करीब 25 रूम बने हैं। बाकी ब्लाकों का काम तेजी से चल रहा है। जल्दी ही यह सब भी तैयार हो जाएंगे। प्रभु एन सिंह, उपाध्यक्ष, एलडीए