पुस्तक-ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे हुए गुलाबी
जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़) : नए शिक्षा सत्र के शुरू होने पर ड्रेस व पुस्तक वितरण कार्यक्रम के साथ सरकार की योजनाओं एवं उनके फायदों की जानकारी के लिए शनिवार को जिलाधिकारी चंद्रभूषण ¨सह ग्रामीणों से रूबरू हुई। सठियांव ब्लाक के जमुड़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और 162 बच्चों को दो-दो सेट ड्रेस पुस्तक प्रदान किया। पुस्तक के साथ गुलाबी ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे गुलाबी हो गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर बच्चे को शिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विद्यालय परिवार और अभिभावकों को भी पहल करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने ¨चता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में कम से कम स्नातक स्तर के शिक्षक होते हैं। बावजूद इसके कांवेंट स्कूलों के मुकाबले में सरकारी स्कूलों में कम नामांकन होना कहीं न कहीं कमी दर्शाता है। इसलिए सरकार की मंशा के मुताबिक कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्होंने ग्राम प्रधान पति हाजी मुमताज को हिदायत दी और कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए गांव को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) को पात्रों का चयन कर सूची डीपीआरओ को प्रेषित करें। जांचोपरांत धन मुहैया कराया जाएगा। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, खंड शिक्षा अधिकारी क्षमा शंकर पांडेय, प्रधानाध्यापक डा. संगीता ¨सह, शीला ¨सह, मंजू ¨सह, शशिकला यादव, गीता देवी, इंदुबाला मौर्य, विपिन कुमार श्रीवास्तव, नीलम मौर्या, पूर्व ग्राम प्रधान लईक अहमद, सौदागर, इफ्तेखार अहमद, जय प्रकाश मौर्या, सुधीर कैलाश सहित छात्र- छात्राएं एवं अभिभावक थे।