महराजगंज : अखिल भारतीय मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ के बैनर तले जिले के रसोइया सोमवार को जिला मुख्यालय पर गरजते दिखे, मांगों को लेकर गरजे रसोइया, दिया धरना
जागरण संवाददाता, महराजगंज: अखिल भारतीय मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ के बैनर तले जिले के रसोइया सोमवार को जिला मुख्यालय पर गरजते दिखे। रसोइयों ने परिषदीय विद्यालयों से निकाली गई रसोइयों को बहाल करने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना देते हुए विरोध जताया तथा मांगों से संबंधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजवंशी शर्मा ने जिले में साजिशवश रसोइयों को निकालने का कुत्सित प्रयास जारी है। यदि रसोइयों को निकालने का काम बंद नहीं हुआ तथा निकाली गई रसोइयों को बहाल नहीं किया गया तो संघ चुप नहीं बैठेगा। जिलाध्यक्ष ¨बदू देवी ने कहा कि समय से विद्यालय पहुंच कर बच्चों को समय से भोजन उपलब्ध कराने जैसा महत्वपूर्ण कार्य करने वाली रसोइयों को समय से मानदेय न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके हित को देखते हुए उनके मानदेय की धनराशि को सीधे उनके खाते में उपलब्ध कराई जाए। महासचिव सरस्वती देवी ने कहा कि रसोइयों के उत्पीड़न को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संघ ने धरना स्थल पर पहुंचे बीएसए को दिए ज्ञापन में निकाली गई रसोइया को बहाल करने, रसोइयों का मानदेय सीधे उनके खाते में भेजने, पाल्य एवं संख्या के आधार पर रसोइयों को निकालने की व्यवस्था बंद करने, अन्य प्रदेश की भांति फार्म भरने की प्रक्रिया बंद किए जाने तथा रसोइयों को आशा एवं आंगनबाड़ी के समान ड्रेस दिए जाने की मांग की। इस दौरान छोटेलाल भारती, सुरेश विश्वकर्मा, विजयलाल, जवाहिर, फेरई, काशिल्या तिवारी, संतोष गौतम, कैलाशनाथ, रामसूरत, पुष्पा, कमलावती, रीता शर्मा, विमला, कमरूननिशा, रेनू, रेशमा, रेखा, किसमती आदि मौजूद रहे।जागरण संवाददाता, महराजगंज: अखिल भारतीय मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ के बैनर तले जिले के रसोइया सोमवार को जिला मुख्यालय पर गरजते दिखे। रसोइयों ने परिषदीय विद्यालयों से निकाली गई रसोइयों को बहाल करने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना देते हुए विरोध जताया तथा मांगों से संबंधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजवंशी शर्मा ने जिले में साजिशवश रसोइयों को निकालने का कुत्सित प्रयास जारी है। यदि रसोइयों को निकालने का काम बंद नहीं हुआ तथा निकाली गई रसोइयों को बहाल नहीं किया गया तो संघ चुप नहीं बैठेगा। जिलाध्यक्ष ¨बदू देवी ने कहा कि समय से विद्यालय पहुंच कर बच्चों को समय से भोजन उपलब्ध कराने जैसा महत्वपूर्ण कार्य करने वाली रसोइयों को समय से मानदेय न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके हित को देखते हुए उनके मानदेय की धनराशि को सीधे उनके खाते में उपलब्ध कराई जाए। महासचिव सरस्वती देवी ने कहा कि रसोइयों के उत्पीड़न को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संघ ने धरना स्थल पर पहुंचे बीएसए को दिए ज्ञापन में निकाली गई रसोइया को बहाल करने, रसोइयों का मानदेय सीधे उनके खाते में भेजने, पाल्य एवं संख्या के आधार पर रसोइयों को निकालने की व्यवस्था बंद करने, अन्य प्रदेश की भांति फार्म भरने की प्रक्रिया बंद किए जाने तथा रसोइयों को आशा एवं आंगनबाड़ी के समान ड्रेस दिए जाने की मांग की। इस दौरान छोटेलाल भारती, सुरेश विश्वकर्मा, विजयलाल, जवाहिर, फेरई, काशिल्या तिवारी, संतोष गौतम, कैलाशनाथ, रामसूरत, पुष्पा, कमलावती, रीता शर्मा, विमला, कमरूननिशा, रेनू, रेशमा, रेखा, किसमती आदि मौजूद रहे।