आधार से लिंक होगा परिषदीय स्कूलों के बच्चों का रिकॉर्ड
- नए बीएसए ने भोजन के पूर्व बच्चों के हाथ धुलवाने के दिए निर्देश
- प्रत्येक स्कूल में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाने को कहा
जागरण संवाददाता, पीलीभीत : नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं सर्वशिक्षा अभियान के जिला समन्वयकों को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों बच्चों का रिकार्ड उनके आधार से ¨लक कराया जाए। साथ ही प्रतिदिन मध्याह्न भोजन से पहले सभी बच्चों के हाथ अच्छी तरह धुलवाए जाएं। बरसात के मौसम में रसोईघर की नियमित सफाई पर ध्यान दिया जाए।
बैठक में बीएसए ने कहा कि स्कूलों में यूनिफार्म का वितरण प्रत्येक दशा में 15 जुलाई तक हो जाना चाहिए। यूनिफार्म की क्वालिटी बेहतर होनी चाहिए। स्कूल चलो अभियान औपचारिक न रहे बल्कि अभिभावकों के घर-घर जाकर देखें कि छह से चौदह साल के सभी बच्चे स्कूल में नामांकित हैं अथवा नहीं जो बच्चे स्कूल में नामांकित नहीं हैं, उनके अभिभावकों को बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देकर नामांतिक कराएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बीएसए ने कहा कि जिन स्कूलों के परिसर में जलभराव की समस्या आ रही है, उनका चिन्हांकन कराकर सूची तैयार करके दें। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद गौतम, लक्ष्मी नारायण, शिवेंद्र वर्मा, भरत वर्मा, सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक राकेश पटेल व मनीष श्रीवास्तव मौजूद रहे।