स्मार्ट क्लास के जरिए बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षक
महराजगंज: बृजमनगंज विकास खंड के ग्रामसभा मिश्रवलिया के प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ में प्रधानाध्यापक नागेंद्र चौरसिया के खुद के प्रयास से विद्यालय में एलइडी लगवाई है। इसके माध्यम से अब क्लास रुम स्मार्ट क्लास
में तब्दील हो गया है। शनिवार को स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बजरंग बहादुर ¨सह व विशिष्ठ अतिथि बीएसए जगदीश शुक्ल मौजूद रहे। बाद विद्यालय के 120 बच्चों में ड्रेस भी वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बृजमनगंज क्षेत्र में चार विद्यालयों को मेरे द्वारा गोद लिया गया है, जिसमें यह विद्यालय भी शामिल है। अति पिछड़े क्षेत्र में बना यह विद्यालय प्रधानाध्यापक नागेंद्र चौरसिया की देखरेख में तेजी से आगे बढ़ रहा है। शासन के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इस विद्यालय का पठन -पाठन, रंगाई पुताई व अन्य सुविधाओं हेतु पूरा ख्याल रखा जाएगा। बीएसए जगदीश शुक्ला ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग गांवों के बच्चों एवं अविभावकों को प्राथमिक विद्यालयों से जोड़ने का पूरा प्रयास कर रहा है। इसके तहत बच्चों को निश्शुल्क पुस्तके,ड्रेस,जूता मोजा व स्कूल बैग शासन द्वारा वितरित किया जा रहा है। इन सब सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु अविभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजें। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पाण्डेय, विवेका पाण्डेय, प्रमुख प्रतिनिध हरिश्चंद सोनकर, योगेंद्र यादव, चंदू ¨सह, सतरजीत लोधी, कन्हैया चौहान, राजू ¨सह, राकेश जायसवाल, अनिरूद्ध तिवारी, बबलू ¨सह दिलीप गुप्त सहित अन्य लोग मौजूद रहे।