जूनियर स्कूल में पहुंचने के लिए कच्चे मार्ग से गुजरते हैं बच्चे
महराजगंज: शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। कुछ स्कूलों में स्थितियां तेजी से बदल रही हैं तो कुछ जगहों पर जिम्मेदारों के ध्यान न दिए जाने से समस्या बढ़ रही है। नगर सीमा में पड़ने वाले बैकुंठपुर जूनियर हाईस्कूल में रास्ता न बनने से अब भी शिक्षकों व बच्चों को कच्चे मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। यदि बारिश हो गई तो समस्या और भी बढ़ जाती है। प्रदेश में योगी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद शिक्षा व्यवस्था में बदलाव का क्रम जारी है। बच्चों की बेहतरी के लिहाज से इस बार समय से किताबें व यूनिफार्म दिए जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है। नगर पालिका के जिम्मेदारों द्वारा जहां जगह-जगह खेत में इंटर ला¨कग कराई जा रही है वहीं नगरीय क्षेत्र में होने के बाद भी अब तक बैकुंठपुर वार्ड में होने के बाद भी जूनियर हाईस्कल की दशा बदल नहीं सकी है। स्कूल तक पहुंचने के लिए छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को कच्चे मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है।बारिश के मौसम में उस वक्त समस्या और बढ़ जाती है जब स्कूल परिसर में पानी लग जाता है तथा परिसर तालाब नजर आता है। स्कूल आने वाले बच्चे पानी से होकर स्कूल में पहुंचते हैं तथा शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत वापस लौटते हैं। रास्ते को लेकर शिक्षिकाओं ने कई बार जनप्रतिनिधियों से भी कहा मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
---------------------
रास्ते के सुधार के लिए उठाए जाएंगे कदम-बीईओ
सदर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में होने के बाद भी जूनियर हाईस्कूल तक पहुंचने के लिए कच्चे मार्ग से गुजरना दुर्भाग्यपूर्ण है। रास्ते को सुधारने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।