बलरामपुर : चक्का जाम और प्रदर्शन के दौरान शिक्षामित्र बेहोश
बलरामपुर में शिक्षामित्रों का हंगामा लगातार चौथे दिन शनिवार को भी जारी रहा। नार्मल स्कूल से निकलकर सैकड़ों शिक्षामित्रों ने जगह-जगह चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर तेज धूप के चलते एक शिक्षामित्र बेहोश हो गया।
डीएम के फोन करने पर भी पीड़ित शिक्षामित्र को लेने आधे घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। हालत गंभीर देख सीओ सिटी ने पुलिस की गाड़ी से बेहोश शिक्षामित्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के बाद शिक्षामित्रों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया।
शनिवार को नार्मल स्कूल में निकला शिक्षामित्रों का विरोध जुलूस वीर विनय चौराहे पर पहुंचकर चक्का जाम में बदल गया। काफी देर तक नारेबाजी के बाद शिक्षामित्र कलेक्ट्रेट की तरफ चल दिए। आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष देव कुमार मिश्र के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने सदर तहसील के सामने नेशनल हाइवे पर बैठकर नारेबाजी शुरु कर दिया।
प्रशासन के मान मनौव्वल के बाद शिक्षामित्रों का जुलूस कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुआ। कलेक्ट्रेट पहुंचते ही प्रदर्शन में शामिल शिक्षामित्र किशोरी लाल यादव तेज धूप व गर्मी के चलते बेहोश होकर गिर गया।