यूनिफार्म-पुस्तकों के लिए अनिवार्य होगा आधारकार्ड
अजहर अंसारी, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग में निश्शुल्क यूनिफार्म एवं पुस्तकों को प्राप्त करने के लिए छात्रों का आधार कार्ड की अनिवार्यता के लिए विचार किया जा रहा है। जिले के बेसिक एवं उच्च बेसिक विद्यालयों में इसी माह मुफ्त यूनिफार्म-पुस्तकों का आवंटन किया जाना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अभिभावकों एवं शिक्षकों से छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
परिषदीय व अनुदानित स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे का आधार कार्ड अब जरूरी होगा। आधार कार्ड नही होने पर मिड-डे मील से महरुम होना पड़ सकता है। यही नहीं उन्हें यूनिफार्म, स्कूल बैक जैसी सुविधाएं भी नहीं मिल सकेंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने शासन के आदेशों की पुष्टि करते हुए बताते हैं कि परिषदीय व अनुदानित स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे का शासन ने आधार कार्ड जरुरी कर दिया है। उन्होंने बताया कि सरकारी आदेशों के अनुपालन में स्कूलों के छात्रों के आधार कार्ड बनवाने शुरू तो किए हैं। गर्मी की छुट्टियों में भी आधार कार्ड को लेकर विद्यालयों में गतिविधियां चल रही थी। शासन द्वारा आधार कार्ड की अनिवार्यता की सूचना बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा हो गई थी। स्कूलों में बच्चों की उपलब्धता न होने के कारण कार्ड बनाने में समस्या हुई है। कहीं कहीं पर तकनीकी खराबी खामियों के कारण आधारकार्ड बनने में समस्या हो रही थी। लेकिन स्कूल खुलने के बाद इस योजना ने रफ्तार पकड़ी। अनुमान के मुताबिक अब तक 40 फीसदी से अधिक बच्चों के आधार कार्ड बन चुके हैं। जिले में कुल बेसिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साढ़े चार लाख से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं। माह के अंत तक यूनिफार्म एवं निश्शुल्क यूनिफार्म वितरित होना है।