शाहजहांपुर : तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय के खिलाफ शासन से जांच शुरू हो गई
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय के खिलाफ शासन से जांच शुरू हो गई है। सहायक निदेशक शशि देवी शर्मा ने शासन के निर्देश पर यहां पहुंचकर विज्ञान किट वितरण, शिक्षकों के स्थानांतरण एक गैर हाजिर शिक्षक के एरियर भुगतान की जांच की। विज्ञान किट वितरण में तो प्रथम ²ष्टया कई अनियमितताएं मिली है, लेकिन एरियर भुगतान को आरोप झूठा साबित हुआ। शिक्षकों के स्थानांतरण मामले की जांच के लिए एडी बेसिक ने दफ्तर से संबंधित फाइल तलब की है।
हाल ही में स्थानांतरित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय पर आरके ¨सह नाम के व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। शासन ने बीएसए पर लगे आरोपों को गंभीरता से लिया। प्रथम चरण में उनका स्थानांतरण कर लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध कर दिया। इसके बाद जांच शुरू करा दी। सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा शशि देवी शर्मा को जांच अधिकारी बनाया गया है। एडी बेसिक ने वर्तमान बीएसए राकेश कुमार समेत सर्व शिक्षा अभियान के सहायक लेखाधिकारी पीपी ¨सह से आरोपों की बावत वार्ता की और जरूरी अभिलेख जुटाए। एडी बेसिक शशि देवी शर्मा ने बताया तीन से गैर हाजिर चल रही शिक्षक का एरियर निकाले जाने को आरोप निराधार मिला। स्थानांतरण मामले की फाइल तलब की गई है। विज्ञान किट वितरण में गड़बड़ी मिली है। इसके लिए तत्कालीन बीएसए से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।