लखनऊ : यूपी बजट में लैपटॉप और इंटरनेट की घोषणा नहीं होने से लाखों विद्यार्थी मायूस
ब्यूरो/अमर उजाला,लखनऊ । कॉलेज में दाखिला लेने वाले प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को योगी सरकार के पहले बजट से निराशा हुई है। सरकार ने कॉलेज में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप और इंटरनेट देने की घोषणा नहीं की।
भाजपा ने चुनाव के दौरान लोक कल्याण संकल्प पत्र में प्रदेश के सभी युवाओं को कॉलेज में दाखिला लेने पर बिना जाति-धर्म के भेदभाव के मुफ्त लैपटॉप और प्रति महीने 1 जीबी इंटरनेट डाटा मुफ्त देने का वादा किया था।
इस वर्ष यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 20 लाख 83 हजार 724 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में भी प्रदेश में एक लाख से अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें से करीब दस लाख से अधिक विद्यार्थियों ने कॉलेजों में दाखिला लिया है।
*उम्मीद थी कि बजट में घोषणा करेगी सरकार*
कॉलेज में दाखिला लेने वाले युवाओं को उम्मीद थी कि सरकार संकल्प पत्र में किए वादे के अनुरूप उन्हें मुफ्त लैपटॉप और इंटरनेट सेवा देने की घोषणा बजट में करेगी।
संकल्प पत्र में कक्षा 12 में 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लड़कों को ग्रेजुएट तक निशुल्क शिक्षा देने का वादा किया गया था।
सरकार ने अहिल्याबाई कन्या निशुल्क शिक्षा योजना के तहत छात्राओं के लिए ग्रेजुएट तक निशुल्क शिक्षा की घोषणा की है, लेकिन 12वीं में 50 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले लड़कों को ग्रेजुएट तक निशुल्क शिक्षा की घोषणा नहीं की है।