पदोन्नति को लेकर शिक्षकों ने की तालाबंदी
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा समायोजन से पूर्व पदोन्नति की मांग को लेकर चलाए जा रहे धरने को लेकर सोमवार को चौथे दिन बीएसए कार्यालय पर पूर्ण तालाबंदी की और जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा आंदोलन जारी रहेगा।
जिलाध्यक्ष अनीता साइलेस ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर तानाशाही रवैया का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षकों के पदोन्नति के संबंध में सचिव उप्र द्वारा जारी पूर्व के आदेशों की अवहेलना करते हुए धनउगाही कर छात्रसंख्या में हेरफेर कर समायोजन करना चाहते हैं जो संघ कभी स्वीकार नहीं करेगा। समायोजन शिक्षकों के धनउगाही का जरिया बन गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार जनपद में प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय के कुल 610 पद एवं प्राथमिक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के 455 पद रिक्त हैं। अगर इन रिक्त पदों पर पदोन्नति कर दी जाती तो समायोजन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। धरने की अध्यक्षता शिवचंद्र यादव एवं संचालन विद्यासागर ने किया। इस दौरान राकेश मणि त्रिपाठी, रामप्रकाश ¨सह, रामरतन यादव, सूबेदार यादव, अतुल यादव, मनोज कुमार त्रिपाठी, बृजभान यादव, नंदलाल यादव, दिनेश चंद्र पांडेय, एजाज राशिद, राजमणि मौर्य, शैलेंद्र उपाध्याय, संजय पांडेय, कमलेश यादव, रामअवतार यादव, श्रीलाल यादव, विजय नरायन यादव, शिवदरस यादव, मनीष कुमार आदि शामिल थे।