महराजगंज : बीएसए ने शिक्षकों को चेताया, बच्चों को पढ़ाया, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई दुरुस्त करने का निर्देश, दो स्कूलों में पचास फीसद भी नहीं पहुंचे बच्चे,
जागरण संवाददाता, महराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने गुरुवार को सदर व परतावल ब्लाक के पांच परिषदीय स्कूलों की जांच की। इस दौरान जहां शिक्षकों को परिसर की साफ-सफाई दुरुस्त करने व नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया, वहीं बच्चों को गुरु जी बनकर गणित व अंग्रेजी का पाठ पढ़ाया। 1बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय सिसवा अमहवा में सुबह आठ बजे के दौरान पाया कि प्रधानाध्यापक शशिबाला शर्मा अवकाश पर हैं तथा उन्हें छोड़कर सभी शिक्षिकाएं मौजूद हैं। नामांकित 175 छात्रों के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति 80 पाई गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सभी शिक्षक मौजूद मिले। एमडीएम बनाने की तैयारी चल रही थी। स्कूल में पंजीकृत 175 बच्चों में 90 मौजूद पाए गए। प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को उपस्थिति बढ़ाने व परिसर की सफाई पर बल देने को कहा गया। प्राथमिक विद्यालय बड़हरा मीर प्रथम में पंजीकृत 110 में से 85 बच्चे मौजूद मिले। बीएसए ने खुद ही छात्रों को गणित पढ़ाने का काम शुरू किया तथा कुछ देर पढ़ाने के बाद उन्होंने छात्र-छात्रओं से सवाल भी किया, जिस पर बच्चों ने जवाब भी दिया। उन्होंने छात्र नामांकन बढ़ाने व उनकी सौ फीसद उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही। एमडीएम बनता हुआ पाया गया। प्राथमिक विद्यालय बड़हरा मीर द्वितीय मे पंजीकृत 65 में से 26 बच्चे उपस्थित मिले। सभी शिक्षक मौजूद रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पंजीकृत 70 में से 52 बच्चे मौजूद मिले। सभी शिक्षक मौजूद पाए गए तथा मध्यान्ह भोजन भी बना पाया गया। शिक्षकों को साफ-सफाई सुधारने का निर्देश दिया गया है।प्राथमिक विद्यालय बड़हरामीर में बच्चों को पढ़ाते बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ला ’ जारगण’>>विद्यालय परिसर की साफ-सफाई दुरुस्त करने का निर्देश1’>>दो स्कूलों में पचास फीसद भी नहीं पहुंचे बच्चे