प्रतापगढ़ : बाल अधिकारों का हनन रोका जाए, सबके सहयोग से ही बच्चों के अधिकार सुनिश्चित किया जाना संभव
प्रतापगढ़ : स्वैच्छिक संस्था तरुण चेतना द्वारा बाल अधिकार एंव शिक्षा के मुद्दे पर जिले की स्वैच्छिक संस्थाओं, शिक्षाविद, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों व बाल कल्याण समिति के साथ जिला स्तरीय आयोजित की गई। इसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के नामांकन व ठहराव पर चर्चा की गयी। इस मौके पर बीबी सिंह ने कहा कि है। डा. वीके सिंह ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में किए गए समझौते के अनुसार हर बच्चे का अधिकार सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।1तरुण चेतना के निदेशक मु. नसीम अंसारी ने इस आमना-सामना कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसका उद्देश्य जिले की स्वैच्छिक संस्थाओं, शिक्षाविद, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों व बाल कल्याण समिति के साथ मिलकर जिला स्तर पर एक सीसीआरडी फोरम का गठन करना है, ताकि प्रतापगढ़ में बाल अधिकार व शिक्षा से संबंधित अधिकारों के हनन को रोका जा सके। साथी जिला फोरम के समन्वयक निरंजन प्रकाश, समन्वयक राम प्रकाश पांडेय, हकीम अंसारी, सोनिया गुप्ता पूर्व कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख सीता राम वर्मा, आमोद महेश्वरी दिनेश त्रिपाठी, देवी प्रसाद पांडेय मो. समी डा. शदरून्निशा आदि ने बाल अधिकार व शिक्षा की बेहतरी पर विचार रखे। शिवकुमार तिवारी ने आभार जताया। में उपस्थित संस्थाओं के प्रतिनिधि व अधिकारी।