अमेठी : भड़के शिक्षामित्रों ने जाम किया हाईवे, बीएसए कार्यालय से जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट के लिए निकले शिक्षामित्रों ने जामों तिराहे के पास टाडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।
अमेठी के गौरीगंज में सुप्रीम कोर्ट की ओर से समायोजन निरस्त करने से भड़के शिक्षामित्रों का प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। बीएसए कार्यालय से जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट के लिए निकले शिक्षामित्रों ने जामों तिराहे के पास टाडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।
पुलिस अधिकारियों के समझान पर करीब 15 मिनट बाद शिक्षामित्र कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। कलेक्ट्रेट पहुंचे शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में शिक्षक पद पर बनाए रखने व समान कार्य के लिए समान वेतन की व्यवस्था लागू करने के साथ ही मृत साथी के परिवारीजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की गई है।
मांगें पूरी नहीं होने पर शिक्षामित्रों ने आमरण अनशन का अल्टीमेटम दिया है। बीएसए कार्यालय से जुलूस की शक्ल में निकले शिक्षामित्रों ने शहर के जामों तिराहे के समीप टांडा-बांदा राष्ट्रीयराज मार्ग को जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। 15 मिनट तक जाम कर विरोध जताने के बाद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर डीएम के नहीं होने पर भड़के शिक्षामित्रों ने हंगामा शुरू कर दिया।