कक्षा एक और दो में पढ़ाएंगे योग्य एवं दक्ष शिक्षक
जागरण संवाददाता, पीलीभीत :
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक और दो में बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी। इस दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए हैं। आने वाले दिनों में इन कक्षाओं में स्कूलों के ही योग्य एवं दक्ष शिक्षक-शिक्षिकाएं पढ़ाते हुए नजर आएंगे। इस संबंध में शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने बीएसए को आदेश भेजकर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं।
प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक और दो में कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है, जिससे बच्चों का आधारीय ज्ञान काफी कमजोर रहता है। पढ़ाई और गणितीय दक्षताओं का समुचित विकास प्रारंभिक कक्षाओं में नहीं हो पाता है। कक्षा एक और दो में एडमीशन लेने वाले छात्र-छात्राओं के प्रति शिक्षकों का व्यवहार स्कूल में उनका अनुभव, उनको सिखाने के तरीके और सामग्री का दूरगामी प्रभाव होता है। कक्षा एक और दो में भाषा और गणित संबंधी दक्षताओं का समुचित विकास न होने पर बच्चे आगे की कक्षाओं में कठिनाई अनुभव करते हैं। उन्हें पाठ्यक्रम, पाठ्य वस्तु को सीखने में कठिनाई होती है। इन सभी दिक्कतों के दूर करने के लिए कक्षा एक और दो में शिक्षण कार्य करने के लिए प्राथमिक स्कूल में उपलब्ध शिक्षक-शिक्षिकाओं में सबसे योग्य और दक्ष शिक्षकों को मौका दिया जाएगा, जिससे बच्चों की कठिनाइयां दूर हो सकेगी। बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ.सर्वेंद्र विक्रम बहादुर ¨सह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर दिया है।