लखनऊ : सरकार की चेतावनी बेअसर, चौथे दिन भी स्कूलों में पढ़ाई ठप, सरकार के आश्वासन और चेतावनी के बाद भी शिक्षामित्रों ने जगह-जगह धरना- प्रदर्शन और रास्ता जाम किया।
लखनऊ में सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द होने से खफा शिक्षामित्रों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। प्रदेश के अधिकतर जिलों में लगातार चौथे दिन स्कूलों में तालाबंदी से पढ़ाई ठप रही। सरकार के आश्वासन और चेतावनी के बाद भी शिक्षामित्रों ने जगह-जगह धरना- प्रदर्शन और रास्ता जाम किया।
पदनाम बदलकर गैर शैक्षणिक पदों पर समायोजित करने की मांग की। प्राथमिक शिक्षक संघ और पूर्व माध्यमिक जूनियर शिक्षक संघ ने भी कई जिलों में आंदोलन का समर्थन करते हुए शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया। एटा में शिक्षामित्रों ने पैसेंजर ट्रेन रोक कर विरोध जताया। राजधानी में सांसद कौशल किशोर के मोहनलालगंज स्थित आवास पर धरना देकर सरकार से राहत दिलाने की मांग की।
प्रदेश के कई जिलों में शिक्षामित्रों ने स्कूलों में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने रैली और जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और समस्या के समाधान की मांग करते रहे। लखनऊ के शिक्षामित्रों ने मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर के निवास के बाहर धरना देकर उनसे हस्तक्षेप की मांग की। काफी देर तक धरना देने के बाद उन्हें वहां से हटाया गया। अलीगढ़ में अधिकतर स्कूलों में तालाबंदी कर शिक्षकों ने धरना और अनशन जारी रखा।