परिषदीय विद्यालयों में बिना यूनिफॉर्म रह जाएंगे बच्चे
जागरण संवाददाता, आगरा: सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को मिलने वाले निश्शुल्क यूनिफार्म से बहुत से बच्चे वंचित रह जाएंगे। शासन ने यूनिफॉर्म के लिए जो बजट भेजा है, उससे सभी को यूनिफॉर्म नहीं मिल पाएगी।
परिषदीय विद्यालय में बच्चों को दो यूनिफॉर्म दी जाती हैं। मगर, इस बार सभी बच्चों को यूनिफॉर्म नहीं मिल पाएगी। इसका कारण है कि इसके लिए शासन द्वारा जो बजट भेजा गया है वो अप्रैल की छात्र संख्या के आधार पर है। मगर, जुलाई में विद्यालय खुलने के बाद नए एडमिशन हो गए। ऐसे में स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ गई। पुराने बजट में नई छात्र संख्या के हिसाब से यूनिफॉर्म खरीदना हेडमास्टरों के लिए मुश्किल हो रहा है। शिक्षकों का कहना है कि सभी छात्र यूनिफॉर्म मांग रहे हैं, ऐसे में जिन छात्रों को यूनिफॉर्म नहीं मिल रही है उनके अभिभावक स्कूल में आकर हंगामा कर रहे हैं। यूनिफॉर्म न मिलने पर वो बच्चों को घर ले जाने की धमकी देते हैं। इस मामले में जिला समन्वयक का कहना है कि जिन विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ गई है, उनके लिए बजट मांगा जाएगा। बजट मिलते ही उन्हें धनराशि उपलब्ध करा दी जाएगी।