फर्जी नियुक्ति पत्र पर नौकरी करते पकड़ा गया अध्यापक
देवरिया: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव के निरीक्षण में रुद्रपुर के बहोरा दलपतपुर प्राथमिक विद्यालय पर फर्जी शिक्षक के कार्यरत होने का मामला सामने आया है। बीएसए ने इस मामले की जांच के लिए सलेमपुर के खंड शिक्षाधिकारी अनूप कुमार त्रिपाठी व रुद्रपुर के खंड शिक्षाधिकारी वंशीधर श्रीवास्तव को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। हैरानी वाली बात यह है कि फर्जी शिक्षक पिछले आठ माह से नौकरी कर रहा था, लेकिन इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी, जिसको लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। वहीं लोगों का कहना है कि इस मामले में विभागीय लोगों की संलिप्तता से इन्कार नहीं किया जा सकता।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि शनिवार को वह रुद्रपुर के बहोरा दलपतपुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। जांच के दौरान उन्हें जानकारी हुई कि इस प्राथमिक विद्यालय पर आकाश चंद नाम का सहायक अध्यापक तैनात है। जबकि उनके रिकार्ड में उसका जिक्र नहीं था। अभिलेखों की छानबीन करने पर पता चला कि आकाश चंद नाम के युवक ने फर्जी नियुक्ति पत्र के जरिये नौकरी कर रहा है। वह 23 नवंबर 2016 से कार्यरत है और हस्ताक्षर बना रहा है। बीएसए का कहना है कि वह वेतन नहीं ले रहा था। जांच रिपोर्ट मिलने पर उसे बर्खास्त किया जाएगा।