सुल्तानपुर : बेसिक शिक्षकों के मानव संपदा फार्म ऑनलाइन भरवाने के नाम पर महकमे के अफसरों पर इल्जाम लग रहे, मानव संपदा फार्म भरवाने में गोलमाल!
संवादसूत्र, सुलतानपुर : बेसिक शिक्षकों के मानव संपदा फार्म ऑनलाइन भरवाने के नाम पर महकमे के अफसरों पर इल्जाम लग रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के एक धड़े ने आरोप लगाया है कि जो काम शिक्षा अधिकारियों के दफ्तर में होना चाहिए वो काम जबरन साइबर सेंटरों से करवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। सेंटर संचालकों के जरिए शिक्षकों से पैसे वसूले जा रहे हैं। मामले ने तूल पकड़ लिया है।
जिले के तकरीबन 2300 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तादाद करीब नौ हजार है। इस बार बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रत्येक शिक्षक की व्यक्तिगत विवरण (मानव संपदा) को ऑनलाइन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कराने का फरमान जारी किया है। सौ ¨बदुओं के इस मानव संपदा विवरण को नगर समेत सभी चौदह विकास खंडों के खंड शिक्षाधिकारियों के दफ्तरों में कंप्यूटर के जरिए ऑनलाइन अपलोड किया जाना चाहिए। 30 जुलाई समय सीमा निर्धारित है। यदि डेटलाइन के भीतर यह कार्य नहीं हुआ तो महकमे के अफसरों ने चेतावनी दी है कि संबंधित शिक्षक का वेतन रोक दिया जाएगा। यूं तो यह कार्य करीब दो वर्ष पूर्व ही हो जाना चाहिए था, लेकिन विभागीय अफसरों ने शिथिलता बरती। अब जब शासन ने सख्ती की तो बीते दस दिन से तेजी आई है। लेकिन शिक्षकों का आरोप है कि जो काम मुफ्त में होना चाहिए उसके लिए भी शिक्षकों से 300 रुपये से लेकर 500 तक लिए जा रहे हैं।
ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने ‘प्रिय’ कंप्यूटर सेंटर संचालकों को ऑनलाइन फी¨डग का काम सौंप दिया है। विभाग के कंप्यूटर आपरेटर के बजाय मानव संपदा फार्म फी¨डग चुनिंदा सेंटर संचालक सशुल्क कर रहे हैं। बाकायदा इसके एवज में संबंधित शिक्षा अधिकारी अपना हिस्सा वसूल रहे हैं।
प्राशिसं के एक धड़े की आपात बैठक
प्राथमिक शिक्षक संघ के राजेंद्र पांडेय के नेतृत्व वाले प्राथमिक शिक्षक संघ ने रविवार को जिला इकाई व क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक में यह मुद्दा जोरशोर से उठाया। मंत्री दिनेश उपाध्याय ने कहा कि ये वसूली थमनी चाहिए। गंभीर मामला है, बीएसए से वार्ता की जाएगी। वहीं वैभव भटनागर ने कूरेभार ब्लाक में हो रही फी¨डग को लेकर वसूली पर चिंता जताई और उच्चाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।’
>>दफ्तर में किया जाने वाला काम जबरन साइबर सेंटरों में करवाए जाने का दवाब
’>>सेंटर संचालकों के जरिए शिक्षकों से पैसे वसूले जाने के लग रहे आरोपफी¨डग के लिए सेंटरों पर जाने के लिए दबाव डाले और वसूली की बात सामने आई तो निश्चित कार्रवाई होगी। फिलहाल अभी तक प्राशिसं ने कोई शिकायत नहीं की है। हम इस मामले को देखेंगे।
केके सिंह, बीएसए