महराजगंज : नहीं खुला बाढ़ चौकियों का ताला, कई ब्लाकों के प्राथमिक विद्यालय बनाये गये बाढ़ चौकियां
तरैनीविश्वदीपक त्रिपाठी ’ महराजगंज । हिमालय की तलहटी में बसे महराजगंज जिले में बाढ़ बचाव की तैयारी फिलहाल कागजों में ही चल रही हैं। पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश का सीधा असर तराई के इस जिले पर पड़ रहा है। हालत यह है कि महाव तटबंध इस वर्ष तीन बार टूट चुका है। आधा दर्जन गांव पानी से घिरे हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से बाढ़ बचाव के लिए कोई मुकम्मल इंतजाम नहीं किया जा सका हैं। चारों तहसीलों में खुलीं बाढ़ चौकियों को देखकर बाढ़ बचाव के प्रति शासन-प्रशासन की गंभीरता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। कहने के लिए बाढ़ बचाव की दृष्टि से जिले में 30 बाढ़ चौकियां स्थापित की गईं हैं, लेकिन अब तक अधिकांश बाढ़ चौकियां सक्रिय नहीं हो पाईं हैं । इन बाढ़ चौकियों पर लोग चाह कर भी कोई सूचना नहीं दे पा रहे हैं, किसी कर्मचारी के वहां न रहने के चलते यहां से कोई सहायता मिलना भी असंभव ही है। यहां तक कि प्राथमिक विद्यालय डगरूपुर, प्राथमिक पाठशाला तरैनी, प्राथमिक विद्यालय चौपरिया में स्थापित बाढ़ चौकियां खुद पानी से घिर गईं हैं।
सदर तहसील में स्थापित बाढ़ चौकी : मुजरी सिंचाई डाक बंगला, लक्ष्मीपुर,स्व हरिश्चंद्रलाल जूनियर हाईस्कूल डोमरा अकटहवा, बाढ़ शरणालय चेहरी, प्राथमिक विद्यालय चौपरिया, प्राइमरी विद्यालय बागापार, बाढ़ शरणालय विकास खंड घुघली।1फरेंदा तहसील: पंचायत भवन मिश्रौलिया लोहरसन, राजपुर बुजुर्ग ( पीडब्ल्यूडी भवन) हाता बेला हरैया (शिवपुर पोखरा) प्रइमरी पाठशाला खजुरिया, हड़हवा घाट, जूनियर हाईस्कूल करमहा, धानी (बाढ़ शरणायल भवन) पंचायत भवन बरगाहपुर, झांगापार (प्राइमरी पाठशाला)
निचलौल तहसील : पंचायत भवन सोहगीबरवा, पंचायत भवन डोमा, प्राइमरी पाठशाला बैठवलिया, कोआपरेटिव खाद गोदाम गड़ौरा, साधन सहकारी समिति ठूठीबारी, जिला पंचायत डाक बंगला सिसवा बाजार, साधन सहकारी समिति अमड़ा उर्फ झुलनीपुर, पंचायत भवन पिपराकाजी
नौतनवा: प्राइमरी पाठशाला डगरूपुर, प्राइमरी पाठशाला तरैनी, डाक बंगला खोरिया, तहसील मुख्यालय नौतनवा रघुनाथपुर, टेढ़ीघाट डाकबंगला 1बाढ़ चौकियों पर यह होनी है व्यवस्था: जिले में स्थापित सभी बाढ़ चौकियों पर स्वास्थ्य विभाग व पशुपालन विभाग द्वारा चिकत्सकों की तैनाती का प्रावधान है। लेकिन जब बाढ़ चौकियां खुली ही नहीं तो चिकित्सकों की तैनाती कहा संभव है।
बाढ़ चौकी डगरूपुरजिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गईं बाढ़ चौकियों पर राजस्व कर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
क्षेत्र में जहां बाढ़ और जल जमाव की स्थित बनी हुई है, वहां कर्मचारियों को भेजा गया है। बाढ़ चौकिया सुचारु रूप से कार्य करें यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
आरपी कश्यप, एडीएम व नोडल अधिकारी दैवी आपदा