सिद्धार्थनगर : छात्र-शिक्षक अनुपात के निर्धारित मानक के अनुसार सरप्लस शिक्षकों की काउंसलिंग शनिवार को
सिद्धार्थनगर : छात्र-शिक्षक अनुपात के निर्धारित मानक के अनुसार सरप्लस चिन्हित किए गए शिक्षकों को शनिवार को सुबह 10 बजे बीएसए कार्यालय पर उपस्थित होकर विद्यालय का विकल्प देना होगा। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने गुरूवार को जारी विज्ञप्ति में दिया है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 320 प्राथमिक व 37 उच्च प्राथमिक के शिक्षक सरप्लस चिन्हित किए गए हैं उनसे जनपद के बंद या एकल विद्यालयों में तैनाती देने के लिए विद्यालयों का विकल्प भराए जाएंगे। बीएसए ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह सरप्लस समस्त शिक्षकों की काउंसलिंग में उपस्थिति सुनिश्चित करायें। सरप्लस शिक्षकों व आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची बीएसए कार्यालय पर चस्पा है।