बाराबंकी : शिक्षामित्रों ने किया सांसद के आवास का घेराव, देख मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासन के हाथ पांव फूल गए
बाराबंकी में आक्रोशित शिक्षा मित्रों का धरना प्रदर्शन शनिवार को और तीखा हो गया। बड़ेल स्थित एक निजी लॉन में धरने पर बैठे शिक्षामित्र दोपहर बाद सांसद का आवास घेरने के लिए कूच कर दिए। यह देख मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।
पुलिस ने शिक्षामित्रों को गेट पर ही रोक दिया। प्रशासन ने इस शर्त पर शिक्षामित्रों को सांसद आवास जाने दिया कि वह किसी प्रकार का रास्ते में विरोध नहीं करेंगे, न ही जाम लगाएंगे और सांसद से शांतिपूर्ण ढंग से वार्ता भी करेंगे। इसके बाद पुलिस बल की मौजूदगी में शिक्षामित्रों को सांसद आवास पर ले जाकर ज्ञापन दिलाया गया।
सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद किए जाने का आदेश आने के बाद से शिक्षा मित्र लगातार आंदोलित हैं। जिले में भी हजारों शिक्षा मित्र अपनी नियुक्ति को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को भी हजारों की संख्या में शिक्षामित्रों ने पहले बड़ेल स्थित एक निजी लॉन में धरना देकर सरकार से हस्तक्षेप कर इस मामले को निपटाने की गुहार लगाई।