स्कूल परिसर बने तालाब, घुटनेभर पानी से होकर गए शिक्षक
जागरण संवाददाता, सिकरारा (जौनपुर): मूसलाधार हुई बारिश के कारण क्षेत्र के कई विद्यालयों के परिसर तालाब के रूप में तब्दील हो गए। मंगलवार को अधिकांश सहमे अभिभावकों ने बच्चों को पढ़ने नहीं भेजा वहीं जो गए थे पानी भरा देखकर वापस लौट गए।
प्राथमिक विद्यालय चौरा मोहन दास परिसर जल निकासी की व्यवस्था न होने कारण तालाब के रूप में तब्दील हो गया। सुबह पहुंचे शिक्षकों यह ²श्य देखकर परेशान हो गए। किसी तरह वह मुख्य द्वार खोलकर अंदर गए तो वहीं पानी ही पानी था।
ऐसा ही नजारा प्राथमिक विद्यालय बढ़ौनाखास का रहा। परिसर में घुटनेभर पानी भर गया। शिक्षकों ने बताया कि हर साल ऐसी स्थिति रहती है। विद्यालय परिसर के पास तालाब होने से बारिश के समय तालाब का पानी परिसर में भर जाता है। पिछले साल मिट्टी पाटकर ऊंचा किया गया था लेकिन मिट्टी पट जाने के कारण विद्यालय परिसर में लगे हैंडपंप व शौचालय की जमीन धंस गई। प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल उदरेजपुर को जाने वाले रास्ते पर भी पानी भर गया। प्राथमिक विद्यालय मझौली और अलीशाहपुर में जलभराव की समस्या है। इस संबंध में बीआरसी के वरिष्ठ सह समन्वयक शैलेष चतुर्वेदी ने बताया कि जिन विद्यालयों में पानी की निकासी नहीं है वहां के ग्राम प्रधान को निर्देश है कि प्रस्ताव बनाकर ब्लाकों को भेज दें। जिससे समस्या का समाधान हो गए।